बोकारो, समाहरणालय स्थित सभागार में जिले में धान क्रय कार्य की शुरुआत को लेकर शनिवार को बैठक हुई. अध्यक्षता उपायुक्त अजय नाथ झा ने की. उद्देश्य आगामी धान क्रय सत्र को सुचारू, पारदर्शी व किसान हितैषी बनाना रहा. उपायुक्त ने कहा कि पैक्स संचालक धैर्य व पेशेवर तरीके से धान की खरीदारी करें, ताकि किसानों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो. तौल, गुणवत्ता जांच व पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न की जाये.
उपायुक्त ने बताया कि जिले के विभिन्न प्रखंड में धान क्रय कार्य 15 दिसंबर से शुरू होगा. किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जिला में 17 केंद्र बनाये गये हैं. इन केंद्रों पर सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की गयी हैं, ताकि किसानों को धान बेचने में कोई दिक्कत नहीं हो. डीसी ने बताया कि इस साल धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2450 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है. सरकार का उद्देश्य किसानों को उनकी मेहनत का उचित मूल्य प्रदान करना है. किसान अधिकृत धान क्रय केंद्र पर ही अपनी धान की बिक्री करे. किसी भी प्रकार के बिचौलियों के झांसे में नहीं आये.सप्ताह भर में होगा सत्यापन, एक साथ मिलेगा भुगतान
डीसी ने बताया कि किसानों की सहूलियत को देखते हुए विभाग ने इस वर्ष महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. इस बार धान का सत्यापन कार्य सप्ताह भर में पूरा होगा. सत्यापन प्रक्रिया पूरी होते ही किसानों को धान की पूरी राशि एक साथ बैंक खाते में भुगतान की जायेगी. इससे किसानों को समय पर भुगतान मिलेगा. आर्थिक परेशानियों से राहत मिलेगी.पारदर्शिता व विभागों के समन्वय पर जोर
डीसी ने सभी संबंधित विभाग, एजेंसी, पैक्स, एफसीआई व मिलरों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने का निर्देश दिया. धान क्रय प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की अनियमितता या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. किसानों को उपज का उचित मूल्य दिलाना प्रशासन की प्राथमिकता है.धान की अच्छी तरह से सफाई करें किसान
धान क्रय कार्य को लेकर जिला प्रशासन द्वारा किसानों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया गया. उपायुक्त ने किसानों से अपील की कि धान क्रय केंद्र पर जाने से पूर्व अपने धान की अच्छी तरह सफाई कर लें. पूरी तरह सूखा कर ही केंद्र पर लाएं, ताकि गुणवत्ता मानकों के अनुरूप धान की खरीद हो सके. किसानों को उनकी उपज का पूरा मूल्य प्राप्त हो.इन केंद्रों पर होगी धान की खरीदारी
गायछंदा पैक्स लिमिटेड, पोटसो पैक्स लिमिटेड, तिलैया पैक्स लिमिटेड, बारीड़ारी पैक्स लिमिटेड, राधा नगर पैक्स लिमिटेड, सिंहपुर पैक्स लिमिटेड, हिसीम पैक्स लिमिटेड, बागदा पैक्स लिमिटेड, साबड़ा पैक्स लिमिटेड, चंदनकियारी एफपीओ, तेलो एफपीओ, बुंडू पैक्स लिमिटेड, अराजू पैक्स लिमिटेड, पेंक पैक्स लिमिटेड, सतनपुर पैक्स लिमिटेड, मधुकरपुर पैक्स लिमिटेड व लुगूबुरु एफपीओ पर धान की अधिप्राप्ति होगी. मौके पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी शालिनी खालखो, जिला सहकारिता पदाधिकारी ऋतुराज, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी साहिद, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह समेत संबंधित पैक्स संचालक, भारतीय खाद्य निगम के प्रतिनिधि व मिलर मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

