14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : देर ही सही, सड़क पर सावधानी के साथ चलें : डीसी

Bokaro News :नया मोड़ में चलाया गया सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान

बोकारो. नया मोड़ में शुक्रवार को सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया. बतौर मुख्य अतिथि उपायुक्त अजय नाथ झा शामिल हुए. ओएनजीसी सीबीएम ऐसेट की ओर से ट्रैफिक विभाग को 31 बैरिकेट सौंपा गया, जिन्हें नगर के विभिन्न व्यस्त मार्गों पर सुरक्षित आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए लगाया जायेगा. मौके पर डीसी अजयनाथ झा ने कहा : सड़क पर चलने वाला हर व्यक्ति अपनी व दूसरों की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार है. देर होना ज्यादा सुरक्षित है, लेकिन लापरवाही नहीं. सड़क पर हमेशा सावधानी रखें, ट्रैफिक नियमों का पालन करें. सावधानी के साथ चलें. यह सोच कर चलें कि सड़क पर बहुत लोग चल रहे हैं.

ट्रैफिक प्रबंधन के लिए बैरिकेडिंग आवश्यक, सुरक्षा में आयेगी मजबूती :

डीसी ने कहा : राहगीर व वाहन चालकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बैरिकेडिंग जरूरी है. इससे दुर्घटना जोखिम कम होगा. ट्रैफिक व्यवस्था बेहतर बनेगी. ट्रैफिक अधिकारियों ने बताया : विभिन्न चौराहा व संवेदनशील मार्ग पर बैरिकेडिंग से दुर्घटनाओं में कमी आयेगी. यातायात नियंत्रित करना आसान होगा. डीसी ने अन्य प्रतिष्ठानों को भी ओएनजीसी की तरह ऐसे कार्यों में आगे आने की बात कही.

सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली जनहानि रोकना सामूहिक जिम्मेदारी :

ओएनजीसी सीबीएम ऐसेट मैनेजर टीआर उन्नीकृष्णन नायर ने कहा : सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली जनहानि एक गंभीर मुद्दा है. इसे रोकना समाज में हर किसी की सामूहिक जिम्मेदारी है. श्री नायर ने कहा : ओएनजीसी ऊर्जा उत्पादक होने के साथ-साथ परिचालन क्षेत्र के समुदायों के प्रति समर्पित है. बैरिकेड्स बोकारो में यातायात व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में उनका एक छोटा सा प्रयास है. उन्होंने जिला प्रशासन के साथ मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता दोहराई, ताकि सड़क दुर्घटनाओं की दर को न्यूनतम किया जा सके.

सड़क सुरक्षा – जन जागरूकता पर दिया जोर :

अभियान के दौरान लोगों को हेलमेट का उपयोग, सीट बेल्ट लगाने, ओवरस्पीडिंग से बचने, मोबाइल का प्रयोग नहीं करने जैसे महत्वपूर्ण निर्देश का पंपलेट बांटा गया. लोगों से ट्रैफिक नियम पालन की अपील की गयी. डीटीओ मारुति मिंज, ट्रैफिक डीएसपी विद्या शंकर, जिला सीएसआर नोडल पदाधिकारी शक्ति कुमार, ओएनजीसी संपत्ति प्रबंधक टीआर उन्नीकृष्णन नायर, संपत्ति सहयोग प्रबंधक विपिन कुमार, प्रमुख मानव संसाधन दयानंद कालुंडिया, प्रभारी सीएसआर डॉली कुमारी व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel