Bokaro News : पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश में पेटरवार प्रखंड की कोह पंचायत के लेपो गांव में एक दो तल्ला मकान का निचला हिस्सा गिरकर ध्वस्त हो गया. संयोग था कि इस घटना के समय घर का कोई सदस्य मौजूद नहीं था, और एक बड़ी घटना टल गयी. बताया जाता है कि लेपो गांव निवासी ललित महतो, परनु महतो, बलकू महतो और स्व तुलसी महतो का संयुक्त रूप से दो तल्ला मकान है. परनु महतो को छोड़कर सभी लोग बाहर के शहरों में पलायन कर मजदूरी का काम कर रहे हैं. लगातार हो रही बारिश के कारण ललित महतो का दो कमरा और बरामदा, परनु महतो का एक कमरा और बरामदा, बलकू महतो व स्व तुलसी महतो का बरामदा गिरकर मलबे में तब्दील हो गया. मकान गिर जाने से लाखों रुपये की क्षति हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

