दुगदा. दसनाम गोस्वामी परिवार बोकारो की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन रविवार को दुगदा के सनराइज पब्लिक स्कूल परिसर किया गया. उद्घाटन आदि गुरु शंकराचार्य के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश सुभाष गिरि व संचालन जिला अध्यक्ष अनिमेष गिरि ने किया. गायिका कृष्णा तुलसी, गायक बिमल बाबा, मुकेश गिरि, त्रिलोकी गिरि, निरंजनानंद गिरि आदि ने होली के गीत गाकर लोगों को झूमने पर विवश कर दिया. मौके पर रंजन गिरि, निकेश गिरि, अनिल गिरि, नवल गिरि, संजय गिरि, बलराम गिरि, शिवदास गिरि, चंद्रिका गिरि, सुजित भारती, भूपेश गिरि, पवन गिरि, राकेश गिरि, संतोष गिरि, राम भरोसे गिरि, गुप्तेश्वर गिरि, जीतू गिरि, मंटू गिरि, प्रभावती गिरि, संगीता पुरी, कुसुमलता गिरि, वेदांती देवी थे. आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ, चंद्रपुरा प्रखंड की ओर से होली मिलन समारोह सह अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन दुगदा स्थित चंदुआडीह माडल आंगनबाड़ी केंद्र प्रांगण में किया गया1 समारोह की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष सत्यवती देवी ने की. आंगनबाड़ी सेविकाओं ने जम कर होली खेली और नृत्य किया. बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का संकल्प भी लिया. मौके पर मीरा गिरि, प्रतिमा गिरि, सावित्री देवी, मंजु, सविता, रेखा, नीलम, आशा देवी, अनिता राज, अनासी, सुमित्रा, अहिल्या, बसंती, सीता, गोंदिया, रीमा सुषमा, सरिता, कांति सिंह, पुष्पांजलि द्रौपदी, ललिता, पम्मी, लीलावती, शकुंतला, झालो, आरती, झुना आदि उपस्थित थीं.
चंद्रपुरा.
योग केंद्र चंद्रपुरा में होली मिलन समारोह का आयोजन हुआ और अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस भी मनाया गया. पतंजलि योग समिति व भारत स्वाभिमान न्यास द्वार आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन सीटीपीएस के परियोजना प्रधान विजयानंद शर्मा, उनकी धर्मपत्नी आराधना शर्मा, जिप सदस्य नीतू सिंह, डीजीएम दीपक कुमार, प्रबंधक विनय कुमार व दुगदा बीएड कॉलेज के प्राचार्य डॉ मनीष शुक्ला ने किया. श्री शर्मा ने कहा कि भारत में मातृ शक्ति की जाती है. समारोह में कलाकारों ने होली के गीत प्रस्तुत किये. महिलाओं ने फूलों खेली. मौके पर समिति के जिला प्रभारी श्यामदेव प्रसाद, जगमोहन आर्य, प्रेमचंद महतो, सूर्यनंदन पांडेय, सुभाष वर्णवाल, कृष्णा प्रसाद, सुबोध सिंह, नरेंद्र सिंह, स्वेता सिंह, अनिता कुमारी, बबिता राय, किरण गुप्ता, किरण वर्णवाल, नीलम, प्रभावती, सुषमा, रीमा, जूही, चंपा आदि थे.करगली गेट में जेसीएमयू बीएंडके एरिया कमेटी ने किया आयोजन
फुसरो. करगली गेट स्थित महिला मंडप में जेसीएमयू बीएंडके एरिया कमेटी की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. अध्यक्षता अध्यक्ष पंकज महतो व संचालन सचिव किशोर कुमार ने किया. मुख्य अतिथि केंद्रीय जोनल सचिव जयनारायण महतो ने कहा कि होली का त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. सभी को मिल कर रहना चाहिए. मौके पर कारो के नरेश कुमार, ढोरी के जंगोदर कुमार व खासमहल के सुबोध कुमार ने यूनियन की सदस्यता ली. सभी ने अबीर व गुलाल समेत फूलों से होली खेली. गीत-संगीत का दौर चला. मौके पर अवनित कुमार, रंजीत महतो, जयनाथ मेहता, टेकनारायण महतो, दीपक महतो, मनोज कुमार, दीपक गुप्ता, सोनू खान, जितेंद्र नायक, रोहित कुमार, आनंद सोनी, सुमित कुमार, विशाल कुमार, अजय राम, राजू यादव, सुमित चौहान, विजय कुमार, सागर कुमार, राजनाथ कुमार साहनी, महेश कुमार आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

