पत्र में उन्होंने कहा है कि विद्यालय की रैयती भूमि कुल रकवा 32 डिसमिल कथारा उच्च विद्यालय के नाम से निबंधित है. इसकी रसीद भी कटती है. इस पर डीएवी स्कूल कथारा प्रबंधन द्वारा अवैध कब्जा करने व मनमाने ढंग से बिना किसी जानकारी प्राप्त किए विद्यालय भवन को तोड़ने का काम किया जा रहा है. जब सोमवार को जानकारी मिली तो विद्यालय के अन्य शिक्षकों के साथ स्थल पर पहुंच कर विरोध किया, इसके बाद डीएवी स्कूल प्रबंधन ने वहां लगी जेसीबी मशीन को हटवा लिया. इधर डीएवी के प्राचार्य डॉ जे एन खान का कहना है कि सीसीएल कथारा क्षेत्रीय प्रबंधन के आदेश पर उस जर्जर भवन को ध्वस्त करने का काम किया जा रहा है ताकि वहां बच्चों के खेलने का मैदान बनाया जा सके. वह भूमि सीसीएल की है जो रजिस्टर-2 में अंकित है. इसके बदले कई वर्ष पहले कथारा क्षेत्रीय अस्पताल के समीप बड़ा भवन देकर शिफ्ट कर दिया गया है. कथारा ओपी प्रभारी राजेश प्रजापति ने कहा कि मामला जमीन से संबंधित है, आवेदन को गोमिया सीओ को अग्रसारित किया जा रहा है. जांच पड़ताल के बाद आवश्यक करवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

