बोकारो थर्मल. केंद्रीय विद्यालय, बोकारो थर्मल में मंगलवार को ग्रैंड पेरेंट्स डे समारोह का आयोजन किया गया. उद्घाटन मुख्य अतिथि बीटीपीएस के एचओपी सुशील कुमार अरजरिया और स्कूल के प्राचार्य डॉ बलराम डे व एचएम विभा रानी श्रीवास्तव ने किया. छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया. विद्यार्थियों ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये. लघु नाटिका ’हैप्पी फैमिली’ की खूब सराहना हुई. विद्यार्थियों के दादा-दादी और नाना-नानी के लिए म्यूजिकल चेयर गेम का भी आयोजन किया गया.
पारिवारिक मूल्यों की महत्ता बतायी
समारोह को संबोधित करते हुए एचओपी ने संयुक्त परिवार के महत्व व पारिवारिक मूल्यों की महत्ता पर प्रकाश डाला. कहा कि दादा-दादी और नाना-नानी के साथ संयुक्त परिवार में रहने वाले बच्चों में संस्कार अलग होते हैं. बच्चों में संस्कार डालने की जरूरत है, ताकि वे अच्छे इंसान बने. प्राचार्य ने कहा कि दादा-दादी और नाना-नानी का सम्मान करना चाहिए. समारोह में उपस्थित बुजुर्गों और अभिभावकों ने भी अपने विचार साझा किये. कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका सारिका रानी व धन्यवाद ज्ञापन विभा रानी श्रीवास्तव ने किया. आयोजन में आरके पाठक, वीएन सिंह, प्रभात कुमार, दीपिका तिर्की, सुमित कुमार, शुभम, राज श्री सिंह आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है