10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सरकारी विद्यालय भी किसी निजी स्कूल से कम नहीं : डीइओ

कैंप टू न्याय सदन के सभागार में स्कूल रुआर कार्यशाला का आयोजन, बच्चों का नामांकन जिले के विद्यालय में कराने पर जोर, आज से चलाया जायेगा अभियान

बोकारो. जिले के सरकारी विद्यालयों में शत- प्रतिशत बच्चों के नामांकन के उद्देश्य से झारखंड शिक्षा परियोजना बोकारो की ओर से सोमवार को स्कूल रुआर- 2024 कार्यशाला का आयोजन कैंप टू स्थित न्याय सदन के सभागार में आयोजित किया गया है. अध्यक्षता जिला शिक्षा पदाधिकारी जगरनाथ लोहरा व जिला शिक्षा अधीक्षक डॉ अतुल कुमार चौबे ने किया. डीइओ श्री लोहरा ने शिक्षा कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्कूल रुआर- 2024 सरकार का अत्यंत महत्वपूर्ण अभियान है. इसके तहत 16 जुलाई से 31 जुलाई 2024 तक जिले के सभी विद्यालयों में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन होगा ताकि बच्चों का नामांकन और ठहराव सुनिश्चित किया जा सके. कहा कि बच्चों को स्कूल से जोड़ने की सार्थक मुहिम है. हमारे सरकारी स्कूल भी किसी निजी स्कूल से कम नहीं है. यह कार्यशाला बच्चों को स्कूल में उनके नामांकन और शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने का सशक्त माध्यम है. डीइओ ने कहा कि कार्यक्रम के अंतर्गत पांच वर्ष से 18 आयु वर्ग के सभी बच्चों को पुनः स्कूल में वापस लाना और नियमित अध्यापन कार्य किया जाना है. कहा कि बच्चों को विद्यालय में वापस लाना एवं नियमित उपस्थिति बनाए रखना एक चुनौती है. इस जिम्मेदारी को समुचित रूप से निभाने के लिए सामूहिक प्रयास जैसे- जन प्रतिनिधि, समाज सेवी, पंचायत प्रतिनिधि, विद्यालय प्रबंध समिति, माता समिति, अभिभावक, माता-पिता, शिक्षक व शिक्षा से जुड़े कर्मी पदाधिकारी और स्वयं से भी संस्थाओं की भागीदारी अत्यंत ही महत्वपूर्ण है.

अभियान में निकट के हाई स्कूल से प्लस टू के साथ करेंगे मैपिंग : डॉ अतुल

डीएसइ डॉ अतुल कुमार चौबे ने कहा कि शत-प्रतिशत नामांकन और उपस्थिति सुनिश्चित करने, अप्रवासी, अनामांकित और विशेष आवश्यकता वाले बच्चों का नामांकन और उपस्थिति सुनिश्चित करने, पिछले वर्ष में कक्षा 1 से 11 तक के नामांकित सभी बच्चों का अगले कक्षा में शत प्रतिशत नामांकन और उपस्थिति की पुष्टि करने का कार्य करना है. सभी बच्चों की उपस्थिति ई-विद्या वाहिनी में दर्ज करना, नियमित अनुश्रवण करना एवं नव नामांकित बच्चों का शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करना. इस अभियान में प्राइमरी स्कूल का निकटतम मिडिल स्कूल में मैपिंग करना, मिडिल स्कूल का निकटतम हाई स्कूल और हाई स्कूल से प्लस टू में मैपिंग करना और कक्षा पांच से छह, कक्षा आठ से नौ कक्षा एवं कक्षा 10 से 11 में बच्चों का नामांकन सुनिश्चित करना और शामिल है. मौके पर एडीपीओ ज्योति खलखो, विनोद कुमार उपाध्याय सहित सभी सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी, सभी प्रखंड प्रसार शिक्षा पदाधिकारी, सभी प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, बीआरपी, सीआरपी सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel