ललपनिया. गोमिया प्रखंड के तुलबूल गांव निवासी निर्मल महतो के पुत्र विनोद प्रजापति (45 वर्ष) की मौत चाईबासा के हाट गामहरिया में गुरुवार को हो गयी. वह वहां स्कूल भवन निर्माण कार्य में काम रहे थे. अचानक बीमार होने पर स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. सूचना मिलने पर मृतक के परिवार के लोग सहित गोमिया के निर्मल प्रजापति, झरी प्रजापति, नारायण प्रजापति, रेवत लाल प्रजापति, मुकेश प्रजापति, सुनील प्रजापति पहुंचे और घटना की जानकारी ली. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शुक्रवार को शव परिजनों को सौंप दिया. परिजनाें ने संवेदक से मुआवजा देने की मांग की. संवेदक द्वारा फिलहाल दो माह का बकाया वेतन दिया. फिलहाल मुआवजा भुगतान पर बात नहीं बन पायी. लोगों ने बताया विनोद 20-25 वर्षों से उक्त कंपनी में काम कर रहा था. उनके दो पुत्र व दो पुत्रियां हैं. विनोद के घर में पत्नी व मां तीज की तैयारी में जुटी थी, लेकिन उन्हें क्या पता था कि यह मनहूस खबर आयेगी. परिवार के सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. झारखंड प्रजापति कुम्हार महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष देवनारायण प्रजापति व जिलाध्यक्ष शेखर प्रजापति ने कहा संवेदक से मृतक के परिवार को मुआवजा दिलाने के लिए पहल की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है