30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ढोरी एरिया के जीएम व कामगारों को किया सम्मानित

मजदूर दिवस पर सीसीएल मुख्यालय में कार्यक्रम

मजदूर दिवस पर सीसीएल मुख्यालय में कार्यक्रम

फुसरो.

अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर बुधवार को रांची स्थित सीसीएल मुख्यालय सभागार में सीएमडी निलेंदु कुमार सिंह ने सीसीएल ढोरी के जीएम एमके अग्रवाल सहित विभिन्न परियोजना में कार्यरत बेहतर काम करने वाले कामगारों को शील्ड, इनाम व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. सीएमडी श्री सिंह ने जहां ढोरी एरिया के जीएम श्री अग्रवाल को पिछले वर्ष 2023-24 में सकारात्मक वृद्धि के साथ लक्ष्य के विरुद्ध ओबी हटाने व कोयले की उच्चतम ग्रेड प्राप्ति के लिए सर्वश्रेष्ठ क्षेत्र का पुरस्कार से सम्मानित किया, वहीं ढोरी खास पीओ रंजीत कुमार को भूमिगत खदान से लक्ष्य से अधिक कोयला उत्पादन के लिए सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार देकर नवाजा. एसडीओसीएम के ठेका कर्मी धनंजय सिंह को सर्वश्रेष्ठ शॉवेल ऑपरेटर व ठेका कर्मी राममोहन चौहान को सर्वश्रेष्ठ डंपर ऑपरेटर, साहेब राम मांझी व काली मांझी को बेस्ट एसडीएल ऑपरेटर का उपहार दिया गया. यहां महिला सशक्तीकरण के क्षेत्र में भी बेहतर योगदान देने पर महाप्रबंधक श्री अग्रवाल को सम्मानित किया गया. वहीं सर्वश्रेष्ठ घंटे काम करने वालों में एसडीओसीएम के जत्रु उरांव को प्रथम, एएडीओसीएम के मनोज कुमार को द्वितीय व रामप्रवेश को तृतीय स्थान पर आने पर ुपुरस्कृत किया गया. सीएमडी श्री सिंह ने कहा कि मजदूरों की मेहनत के बाल पर सीसीएल लगातार उंचाइयों की ओर अग्रसर हो रहा है. ढोरी जीएम एमके अग्रवाल ने कहा कि ऐसे सम्मान से अन्य मजदूर भी प्रेरित होंगे. मौके पर एसओपी प्रतुल कुमार, पीओ आरके सत्यर्थी, रंजीत कुमार, शैलेश कुमार, क्वालिटी ऑफिसर बीबी सिंह, एसएम राजीव रंजन, कुमारी माला, उमेश कुमार, रविकांत सिंह, लक्ष्मी कुमारी, कुनी कुमारी, चरकी कुमारी, अमरेंद्र कुमार, यूनियन नेता रवींद्र कुमार मिश्रा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें