Bokaro News : चोरी की चार मोटरसाइकिलें बरामद, एक गिरफ्तार

Bokaro News : पुलिस ने चोरी की कई मोटरसाइकिलें पुलिस ने बरामद की है.
पुलिस ने चोरी की कई मोटरसाइकिलें पुलिस ने बरामद की है और मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. बेरमो एसडीपीओ वशिष्ठ नारायण सिंह ने रविवार को अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि नावाडीह थाना क्षेत्र सहित आसपास के क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी की घटनाएं लगातार हो रही थी. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस द्वारा अनुसंधान तेज किया गया. सूचना संकलन तथा गुप्तचरों को तैनात कर आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज का अवलोकन किया गया. कुछ संदिग्ध लोगों की तस्वीर और वीडियो मिले. इसकी पहचान की गयी.
धनबाद का रहने वाला है गिरफ्तार आरोपी
इसके बाद धनबाद जिला के हरिहरपुर थाना अंतर्गत हरिहरपुर कोरकोट्टा निवासी रोहित राय को गिरफ्तार किया गया. उसकी निशानदेही पर चोरी की मोटरसाइकिल नंबर जेएच 09 जेड 5911 और जेएच 09 एस 3349 तथा दो बिना नंबर की मोटरसाइकिलें बरामद की गयी. छापामारी दल में एसडीपीओ के अलावा बेरमो पुलिस निरीक्षक नवल किशोर सिंह, अमित कुमार सोनी, अजय कुमार सिंह, श्रीनिवास सिंह, राजीव रंजन, शमीम अंसारी, सुबोध कुमार, विवेक कुमार, बबलू कुमार महतो, सुनील कुमार मंडल, आकाश कुमार प्रजापति, रंजीत कुमार राणा, दिलीप कुमार ठाकुर सहित सशस्त्र पुलिस बल शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




