ललपनिया. गोमिया प्रखंड अंतर्गत चिदरी पंचायत के छोटकी चिदरी में पांच दिवसीय हनुमान मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ मंगलवार को शुरू हुआ. गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गयी. मंडप का उद्घाटन पूर्व विधायक डाॅ लंबोदर महतो ने किया. कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु जय श्री राम, जय हनुमान का जयकारा लगाते हुए कोनार नदी तट पहुंचे और कलशों में जल लेकर वापस यज्ञ स्थल पहुंचे. मौके पर यज्ञ समिति के पदाधिकारियों के अलावा काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं.
मुंगो में यज्ञ बुधवार से
फुसरो नगर. नावाडीह प्रखंड अंतर्गत चपरी पंचायत के मुंगो शिव मंदिर में श्रीश्री 108 रुद्र यज्ञ सह शिवलिंग प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम बुधवार से शुरू होगा. बुधवार को कलश यात्रा निकाली जायेगी. यज्ञ समिति के गौरी शंकर महतो व लालजी मिश्रा ने बताया कि बुधवार को मंडप प्रवेश, पांचांग पूजन व अन्य धार्मिक अनुष्ठान होंगे. 12 अप्रैल को शिवलिंग का नगर भ्रमण कार्यक्रम होगा और 15 अप्रैल को हवन व भंडारे के साथ यज्ञ का समापन होगा. 10 से 14 अप्रैल अप्रैल तक मानस कोकिला शांति श्रैया द्वारा संगीतमय प्रवचन और 14 अप्रैल की रात में जागरण का कार्यक्रम होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है