9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : रूम हीटर से कमरे में लगी आग, बुजुर्ग की मौत

Bokaro News : फुसरो बाजार के चर्चित व्यवसायी अख्तर हुसैन के आवास में आग लग गयी और घटना में उनकी मौत हो गयी.

युवा व्यवसायी संघ फुसरो के पूर्व संरक्षक और फुसरो बाजार के चर्चित (काश्मीर क्लॉथ स्टोर) कपड़ा व्यवसायी 85 वर्षीय अख्तर हुसैन के आवास में रविवार की देर रात को आग लग गयी. घटना में उनकी मौत हो गयी. उनके पुत्र बोकारो चैंबर ऑफ कॉमर्स के बेरमो अनुमंडल संयोजक मंजूर हुसैन जिया ने बताया कि फुसरो बाजार स्थित मकान में पिता अपने कमरे में रूम हीटर जलाकर सोये हुए थे. शॉर्ट सर्किट से कमरे में आग लग गयी. कमरे से आग की लपटें और धुआं निकलता देख बेरमो प्रखंड बीस सूत्री उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार चांडक को फोन किया. उन्होंने फुसरो सब स्टेशन कर्मी को जानकारी देकर बिजली आपूर्ति बंद करायी. इसके बाद पिता को केंद्रीय अस्पताल ढोरी ले गये. चिकित्सक ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. पिता का कुछ वर्ष पूर्व हार्ट का ऑपरेशन हुआ था. बताते चले कि अख्तर हुसैन के चार पुत्र व तीन पुत्री हैं. इसमें मंसूर हुसैन, महबूब हुसैन, मंजूर हुसैन जिया, नूरजहां बानो व जहांआरा खातून हैं. एक पुत्र मो याशीन व एक पुत्री नूरजहां खातून की मौत पूर्व में हो चुकी है. पिछले वर्ष 11 सितंबर को अख्तर हुसैन की पत्नी 80 वर्षीय अख्तरी खातून का निधन हुआ था.

इन्होंने जताया शोक

इधर, सोमवार को विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता, व्यवसायी, समाजसेवी, बुद्धिजीवी उनके आवास पहुंचे और घटना पर शोक जताया. इसमें कांग्रेस के पूर्व बोकारो जिला अध्यक्ष मंजूर हुसैन, भाकपा नेता लखनलाल महतो, भाजपा नेता प्रकाश सिंह, आफताब आलम खान, सुजीत घोष, भाजपा नेता प्रकाश कुमार सिंह, देवीदास, रवींद्र कुमार मिश्रा, मनोज अग्रवाल, मो याशीन, आलमगीर खान, पिंटू सिंह, अनवर हुसैन, अनवर अंसारी, हाजी मो इसराइल, मो जलालुद्दीन, मेहताब हुसैन, इलियास हुसैन, इस्तियाक हुसैन, रियाज अंसारी, जसीम रजा, मो फारूख, मनोवर आलम, मो अकलील, फारूख, मो शहाबुद्दीन, खुर्शीद अहमद, मो रईस, आबिद हुसैन आदि शामिल हैं. दोपहर में राजाबेड़ा कब्रिस्तान में शव को सुपूर्द-ए-खाक किया गया.

घटना पर राज्यसभा सांसद डॉ सरफराज अहमद, वॉलीबुड कलाकार अली खान, कॉमेडियन एहसान कुरैशी, मेदांता अस्पताल इरबा के मंजूर अहमद अंसारी, इंडिया माइनोटरी कांग्रेस के अध्यक्ष मंजूर अंसारी, उपाध्यक्ष अनवर अहमद अंसारी, मो इसराफिल, राजद के महासचिव अनवर आलम, सीपीआइ नेता आफताब आलम खान, सुजीत कुमार घोष, कांग्रेस नेता छेदी नोनिया, परवेज अखतर, केदार सिंह, विजय सिंह, अफजल अनीस आदि ने शोक जताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel