Finance Minister Radha Krishna Kishore : झारखंड के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर आज मंगलवार को बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड अंतर्गत झुमरा पहाड़ पहुंचे. गांव के मुखिया समेत अन्य लोगों ने गांव में मंत्री का स्वागत किया. मंत्री यहां पहुंचते ही सबसे पहले गांव के एक मात्र स्कूल में पहुंचे, जहां उन्होंने बच्चों के साथ काफी समय बिताया. इस दौरान मंत्री बच्चों के शिक्षक बन उन्हें पढ़ाते हुए भी नजर आयें. मंत्री आज झुमरा पहाड़ में विकास कार्यों का अवलोकन और समीक्षा बैठक करेंगे.

नक्सलियों का गढ़ था झुमरा पहाड़
मालूम हो झुमरा पहाड़ वही स्थान है जो एक समय में नक्सलियों का गढ़ माना जाता था. आज राज्य के वित्त मंत्री इस गांव में पहुंचे हैं. मंत्री यहां समीक्षा बैठक करेंगे, जिसमें योजनाओं को लेकर खास चर्चा होगी. मंत्री ने कहा कि जल्द ही दोबारा वे यहां आयेंगे और एक रात झुमरा में ही बितायेंगे.
इसे भी पढ़ें
Rath Yatra : कल जगन्नाथपुर मंदिर में 1 बजे से शुरू होगा महास्नान, जानिए पूरा कार्यक्रम
देवघर में श्रावणी मेला की तैयारियां जोरों पर, नगर निगम ने इन 40 कामों के लिए फाइनल किया टेंडर