10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : खदानों में सुरक्षा नियमों के पालन पर जोर

Bokaro News : सीसीएल कथारा स्थित ऑफिसर्स क्लब में त्रिपक्षीय क्षेत्रीय खान सुरक्षा समिति की बैठक हुई.

कथारा, सीसीएल कथारा स्थित ऑफिसर्स क्लब में शुक्रवार को त्रिपक्षीय क्षेत्रीय खान सुरक्षा समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता मुख्य अतिथि कोडरमा रीजन के डीएमएस एन पी देवरी ने की. सबसे पहले एक मिनट का मौन रख कर मृत कोल कर्मियों को श्रद्धांजलि दी गयी. स्वागत भाषण में क्षेत्र के जीएम माइनिंग बिनोद कुमार ने सितंबर माह तक के उत्पादन के बारे में जानकारी दी. क्षेत्रीय सेफ्टी पदाधिकारी आरके वर्णवाल ने सेफ्टी से संबंधित वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. श्री देवरी ने कहा कि बैठक में सुरक्षा नियमों से संबंधित दिये गये सुझावों का अक्षरशः पालन किया जाये. इस पर मार्च माह तक पहल होनी चाहिए. प्रबंधन को एटीआर पर हमेशा ध्यान देना चाहिए. आश्वासन मिलता है कि हो रहा है, लेकिन होता नहीं है. प्रत्यक्ष रूप से सुधार दिखना चाहिए. प्रबंधन वेलफेयर रिपोर्ट पर ध्यान दे.

विशिष्ट अतिथि डीडीएमएस नरेश तेजावत ने कहा कि माइंस की समस्याओं पर प्रबंधन को गंभीर होकर पहल करना चाहिए. डीडीएमएस इलेक्ट्रिकल रवींद्र पाटिल ने कहा कि माइंस में लाइट की कमी दूर करने से दुर्घटनाएं कम होंगी. डीडीएमएस राजेश चौधरी ने कहा कि डीडीएमएस गाइड लाइन का पालन करने से माइंस में दुर्घटनाएं कम होगी. डीडीएमएस इलेक्ट्रिकल वीरेंद्र प्रताप ने कहा कि अर्थ सिस्टम में सुधार करें. जीएम सेफ्टी बीके भल्ला ने कहा कि सेफ्टी में फंड की कमी नहीं है. क्षेत्र के जीएम संजय कुमार ने सेफ्टी सदस्यों के सुझावों पर जल्द पहल करवाने का आश्वासन दिया. सीसीएल सेफ्टी बोर्ड सदस्य लखनलाल महतो ने कहा कि सेफ्टी के मामले में सीसीएल के अन्य क्षेत्रों से कथारा बेहतर है. क्षेत्र में वेलफेयर अधिकारियों की डायरी मेंटेन नहीं होती है. क्षेत्र के सभी विभागाध्यक्षों व परियोजना पदाधिकारियों ने भी अपने विचार रखे. मौके पर रांची मुख्यालय के आइएसओ रोहित चौधरी, क्षेत्र के एसओ इएंडएम बिपिन कुमार, पीएंडपी अर्जुन कुमार प्रसाद, एसओ सिविल संजय कुमार सिंह, कथारा वाशरी पीओ अमरेंद्र कुमार, कथारा कोलियरी प्रभारी पीओ कृष्ण मुरारी, स्वांग कोलियरी पीओ एके तिवारी, जारंगडीह पीओ पीके सेन गुप्ता, क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी एसके गुप्ता, एसओ एक्स एसके कालो, एसओ जेबिन कोरी केसी, एसओ सेल्स विजय कुमार, एएमओ डॉ एमएन राम, कार्मिक प्रबंधक एससी पासवान, सेफ्टी पदाधिकारी अनीश कुमार, संतोष कुमार, राहुल कुमार सिंह, अवनीश कुमार, एनके गुप्ता, माइंस रेस्क्यू के अमरेश कुमार उपस्थित थे.

सेफ्टी सदस्यों ने उठाये ये मुद्दे

एरिया के सेफ्टी सदस्यों ने संयुक्त रूप से कहा कि क्षेत्र के जारंगडीह ओपेन कास्ट में आउटसोर्सिंग कंपनी एनपीएल एवं कृष्ण एंड कंपनी द्वारा कोयला एवं ओबीआर ट्रांसपोर्टिंग कार्य में सेफ्टी नियमों का अक्षरशः पालन नहीं किया जाता है. यहां होल रोड की कमी है. कथारा एवं जारंगडीह माइंस में सेफ्टी के दृष्टिकोण से ब्लास्टिंग समय पर नहीं होती है. क्षेत्र के माइंसों में चल रहे आउटसोर्सिंग एवं डिपार्टमेंटल वाहनों में रेडियम लाइट की कमी है. कथारा क्षेत्रीय सब स्टेशन से कथारा कोलियरी स्टॉक संख्या-6 तक लाइट की सुविधा नहीं है. बीटीसी में आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की ट्रेनिंग सही तरीके से नहीं होती है. कथारा कोलियरी आउटसोर्सिंग आर ए माइनिंग में कार्यरत कर्मचारियों के पीएमइ नहीं होता. वाल्वो डंपर चालकों के पास लाइसेंस नहीं है. क्षेत्र में माइनिंग सुपरवाइजर एवं इलेक्ट्रिकल फोरमेन की कमी है. क्षेत्र के सभी ओबीआर डंपिंग स्थल के नीचे सेफ्टी दीवाल की कमी को दूर करने की जरूरत है. बैठक में सेफ्टी सदस्य सीटू के निजाम अंसारी, एचएमकेयू के इम्तियाज खान, एजेकेएसएस के बिनोद बाउरी, सीसीएल सीकेएस के कृष्ण कुमार, जमसं के कमोद प्रसाद, एटक के केके रवानी, एक्टू के बालगोविंद मंडल, जेसीएमयू के इकबाल अहमद, आरकेएमयू के बैरिस्टर सिंह उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन एसओपी माधुरी मड़के ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel