ललपनिया. गोमिया प्रखंड अंतर्गत सियारी पंचायत के सुदूरवर्ती गांव काशीटांड़ गांव में पांच साल बाद बिजली पहुंच गयी है. इससे ग्रामीणों में खुशी है. इस गांव में बिजली पहुंचाने के लिए तीन सौ पोल लगा कर धरमधरवा तक तार बिछाया गया. अब गांव के लोगों को बिजली कनेक्शन दिया जायेगा. तीन-चार दिनों में बिरहोरडेरा में भी बिजली पहुंचेगी. मालूम हो कि दोनों गांवों में बिजली नहीं होने के संबंध में प्रभात खबर द्वारा लगातार खबरें प्रकाशित की गयी हैं.
शास्त्रीनगर में तीन दिनों से गुल है बिजली
चंद्रपुरा. चंद्रपुरा रेलवे कॉलोनी के शास्त्रीनगर मुहल्ले में शनिवार से बिजली गुल है. शनिवार की दोपहर बारिश व वज्रपात के दौरान यहां ट्रांसफार्मर जल गया था. बिजली ठप रहने से क्षेत्र के लोगों को गर्मी में परेशानी हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

