19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीवीसी की अपील, बाजार में नहीं लगायें अनावश्यक भीड़

बोकारो थर्मल : डीवीसी बोकारो थर्मल प्रबंधन ने बोकारो थर्मल के बाजारों में लोगों से अनावश्यक भीड़ नहीं लगाने की अफील की है. इस संबंध में बीटीपीएस के अपर निदेशक नीरज सिन्हा ने गुरुवार को एक निर्देश जारी किया है. पत्र में उन्होंने कहा कि कोरोना लेकर लॉकडाउन है. लॉकडाउन में भी लोग अनावश्यक रूप […]

बोकारो थर्मल : डीवीसी बोकारो थर्मल प्रबंधन ने बोकारो थर्मल के बाजारों में लोगों से अनावश्यक भीड़ नहीं लगाने की अफील की है. इस संबंध में बीटीपीएस के अपर निदेशक नीरज सिन्हा ने गुरुवार को एक निर्देश जारी किया है. पत्र में उन्होंने कहा कि कोरोना लेकर लॉकडाउन है. लॉकडाउन में भी लोग अनावश्यक रूप से सब्जी बाजार एवं केंद्रीय बाजार में भीड़ लगाकर खरीदारी कर रहे हैं, जबकि प्रशासन द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा गया है़ उन्होंने तेलो और साड़म में कोरोना के प्रभाव को देखते हुए डीवीसी कर्मियों व लोगों से बाजार में भीड़ से बचने की अपील की है. श्री सिन्हा ने कहा कि अनावश्यक रूप से घरों से बाहर नहीं निकलें. बाजार व दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें