19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : 58 दिव्यांगों के बीच उपकरणों का वितरण

Bokaro News : करगली गेट स्थित कल्याण मंडप में श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति झारखंड की ओर से आयोजित पांच दिवसीय शिविर के चौथे दिन रविवार को 58 दिव्यांगों के बीच कई उपकरणों का वितरण किया गया.

फुसरो. करगली गेट स्थित कल्याण मंडप में श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति झारखंड की ओर से पूर्व मंत्री स्व राजेंद्र प्रसाद सिंह की स्मृति में आयोजित पांच दिवसीय नि:शुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर के चौथे दिन रविवार को 58 दिव्यांगों के बीच कई उपकरणों का वितरण किया गया. इससे पहले बेरमो विधायक कुमार जयमंगल व समिति के पदाधिकारियों ने शिविर का उद्घाटन किया. इसके बाद विधायक ने 13 ट्राइ साइकिल, 11 व्हीलचेयर, 15 कान की मशीन, चार बैसाखी, पांच छड़ी, तीन ब्लाइंड स्ट्रीट व सात कृत्रिम अंगों का वितरण किया. विधायक ने समिति के कार्यों की सराहना की. समिति के को-ऑर्डिनेटर हरीश दोषी की मांग संस्था के लिए जांच शिविर का आयोजन करने को लेकर एक भवन का निर्माण कराने की बात कही. मौके पर समिति के ओमप्रकाश अग्रवाल, रतन अग्रवाल, रितेश पटवारी, संजय कुमार, शुभम कुमार, रोहित कुमार, पशुपति रजवार, प्रमोद अग्रवाल, नेमीचंद गोयल, मुरारी लाल अग्रवाल, दयानंद बरनवाल, राम अवतार कारिवाल, राजेंद्र अग्रवाल, सुशील अग्रवाल, भवानी अग्रवाल सहित कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष छेदी नोनिया, परवेज अखतर, संतोष सिंह, दिलीप सिंह, इमरान खान, राशिद खान, ललन रवानी, पंडित आलोक पांडेय आदि थे.

बेरमो सीएचसी में प्रखंड स्तरीय दिव्यांगता जांच शिविर छह को

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेरमो में प्रखंड स्तरीय दिव्यांगता जांच शिविर का आयोजन छह मार्च को किया जायेगा. बेरमो बीडीओ मुकेश कुमार ने बताया कि शिविर में चिकित्सक द्वारा जांच किये जाने के बाद दिव्यांगों का दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाया जायेगा. साथ ही लाभुकों को पेंशन योजना से भी जोड़ा जायेगा. बीडीओ ने बताया कि शिविर को सफल बनाने के लिए प्रखंड के सभी मुखियाओं सहित अन्य जनप्रतिनिधियों को भी जागरूक किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel