13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Video : बोकारो मुठभेड़ में शामिल जवानों को डीजीपी ने किया सम्मानित, कहा – “नक्सली सरेंडर करें वरना मरने को तैयार रहें”

Bokaro Encounter : लुगु पहाड़ में हुए मुठभेड़ में शामिल जवानों को आज झारखंड डीजीपी अनुराग गुप्ता ने सम्मानित किया. ललपनिया गेस्ट हाउस में कई वरीय पदाधिकारियों की मौजूदगी में यह सम्मान समारोह संपन्न हुआ. इस मौके पर डीजीपी ने नक्सलियों को चेतावनी देते हुए कहा, "सरेंडर करें, वरना ऐसी ही कार्रवाई में मरने को तैयार रहें".

Bokaro Encounter| बोकारो, राम दुलार पांडा : बोकारो जिले के लुगु पहाड़ में सोमवार (21 अप्रैल) को हुए मुठभेड़ में शामिल जवानों को आज झारखंड डीजीपी अनुराग गुप्ता ने सम्मानित किया. ललपनिया गेस्ट हाउस में कई वरीय पदाधिकारियों की मौजूदगी में यह सम्मान समारोह संपन्न हुआ. इस दौरान कोबरा, जगुआर और जिला पुलिस बल के जवानों को किया सम्मानित किया गया प्रशस्ति पत्र दिया गया. इस मौके पर डीजीपी ने नक्सलियों को चेतावनी देते हुए कहा, “सरेंडर करें, वरना ऐसी ही कार्रवाई में मरने को तैयार रहें”.

एक करोड़ का इनामी नक्सल समेत 8 ढेर

जिले के ललपनिया स्थित लुगु पहाड़ में सोमवार को नक्सलियों के खिलाफ ‘ऑपरेशन डाकाबेड़ा’ चलाया गया. जिला पुलिस, झारखंड जगुआर, सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 8 नक्सलियों को ढेर किया गया. इस मुठभेड़ में माओवादी केंद्रीय कमेटी सदस्य और 1 करोड़ का इनामी नक्सल प्रयाग मांझी भी मारा गया. घटनास्थल से ढेरों हथियार, एक एके-47 रायफल, तीन इंसास रायफल समेत कई सामान बरामद किये गये. इस मुठभेड़ में पुलिस की ओर से कोई सुरक्षाकर्मी घायल नहीं हुआ.

सम्मान समारोह में उपस्थित जवान

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

नक्सलियों का खात्मा करने अब सारंडा जंगल पहुचेंगे जवान

इस दौरान डीजीपी अनुराग गुप्ता ने कहा कि 25 वर्षों के झारखंड के सेवा के दौरान आज तक इतनी बड़ी कामयाबी कभी नहीं मिली थी. इन जवानों ने हमारा सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है. हमने सांप के सिर को ही काट कर खत्म कर दिया है. अब बोकारो और गिरिडीह इलाके में नक्सली दिशा विहीन हो गए हैं. इस ऑपरेशन में शामिल सभी जवानों को अब चाईबासा के सारंडा में नक्सलियों को खत्म करने के लिए भेजा जा रहा है. बरसात से पहले झारखंड को नक्सली मुक्त करने का हमारा संकल्प जल्द पूरा होने वाला है. उन्होंने कहा कि हम हाथ जोड़कर नक्सलियों को कह रहे हैं कि वह जल्द से जल्द अपना रास्ता बदल लें नहीं तो इस झारखंड की मिट्टी में उनके अस्थि मिला दिये जायेंगे.

इसे भी पढ़ें

पहलगाम के आतंकियों की मानसिकता वाले लोग झारखंड में भी, बोले बाबूलाल मरांडी

झारखंड में प्रचंड गर्मी के बीच बदलेगा मौसम, इस दिन से होगी झमाझम बारिश, गिरेंगे ओले

मंईयां सम्मान योजना पर आया बड़ा अपडेट, इन लोगों को जल्द मिलेगा पैसा

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel