फुसरो. फुसरो बाजार की सब्जी, मछली व मुर्गा मंडी के व्यवसायी शुक्रवार को युवा व्यवसायी संघ फुसरो के अध्यक्ष बैभव चौरसिया के नेतृत्व में बेरमो सीओ संजीत कुमार से मिले. तीनों मंडियों की सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए सीओ द्वारा व्यवसायियों को दिये गये निर्देश पर चर्चा की. साथ ही उक्त भूमि पर कृषि उत्पादन बाजार समिति द्वारा बसाये जाने से संबंधित दस्तावेज सौंपा. संघ फुसरो के अध्यक्ष बैभव चौरसिया, सचिव बैजू मालाकार, कोषाध्यक्ष राकेश मालाकार, संरक्षक मो कलाम खान ने कहा कि कृषि उत्पादन बाजार समिति द्वारा लगभग 30-35 साल पहले इन्हें बसाया गया था. इन व्यवसायियों को उजाड़ने से पहले बसाने की पहल हो. सीओ ने कहा कि दस्तावेजों की जांच की जायेगा. सरकारी जमीन को अतिक्रमण हटाने का निर्देश मिला है. इसके तहत निर्देश दिया गया है. कहा कि कोरोना काल में फुसरो सब स्टेशन (वर्तमान सब्जी मंडी) में कई फुटपाथ विक्रेताओं को स्थान दिया गया था, लेकिन फिर भी वे लोग पुराने स्थान पर भी दुकान संचालित कर रहे हैं. पहले चरण में वैसे लोगों को चिह्नित कर अतिक्रमण हटाया जायेगा. व्यवसायियों को उचित स्थान देकर बसाने का काम नगर परिषद का है, वह अपना काम करेगा. व्यवसायियों को बसाने के बाद ही हटाया जायेगा, इसका प्रयास करेंगे. मौके पर व्यवसायी योगेश्वर महतो, विकास कुमार गुप्ता, सुनील कुमार, सतेंद्र कुमार, दीपक कुमार, वीरेंद्र कुमार साव, मो कलीमुद्दीन, मो परवेज, मो अजीमुद्दीन, चंदन कुमार, राजू साव, गणेश कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है