भाकपा के राज्य कंट्रोल कमीशन के अध्यक्ष सुजीत कुमार घोष एवं बोकारो जिला सचिव गणेश प्रसाद महतो ने शनिवार को संडे बाजार शफीक स्मृति भवन में प्रेस वार्ता कर कहा कि बोकारो के सेक्टर 3 डी स्थित बोकारो इस्पात कामगार यूनियन के कार्यालय में 26 दिसंबर को भाकपा की 100वीं वर्षगांठ मनायी गयी. इसका आयोजन वैसे लोगों द्वारा किया गया था, जिन्हें पार्टी से निष्कासित किया जा चुका है. उनलोगों ने वर्षगांठ समारोह के नाम पर कुछ छद्म नेताओं को बुलाया गया. समारोह के बाद पार्टी के जिला के सम्मेलन के नाम पर एक बैठक की गयी, जिसमें पार्टी से निष्कासित लोग ही शामिल थे. उन लोगों ने एक छद्म जिला कमेटी भी बनायी. भाकपा जिला परिषद इसकी घोर निंदा करती है. यह पार्टी के झंडा व बैनर का गलत उपयोग कर पार्टी को बदनाम करने की साजिश है. पार्टी संविधान के आलोक में उन पर अनुशासनात्मक व कानूनी कार्रवाई की जायेगी. कहा कि 22 अगस्त को फुसरो में पार्टी के जिला कमेटी का सम्मेलन हुआ था. इस सम्मेलन को राज्य और केंद्र इकाई द्वारा भी मान्यता दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

