गोमिया. गोमिया स्टेशन में कोलकाता-अजमेर और कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव नहीं होने से यहां के यात्रियों को परेशानी हो रही है. गोमिया स्टेशन बेरमो अनुमंडल का एक सेंटर प्वाइंट है. गोमिया प्रखंड के सैकड़ों लोग प्रतिदिन ट्रेन पकड़ते हैं. क्षेत्र के सैकड़ों युवा दूसरे प्रदेशों में रोजगार करते हैं और उन्हें गोमिया स्टेशन में ट्रेन पकड़ते हैं. लेकिन यहां उक्त दोनों एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव नहीं होने के कारण उन्हें फुसरो या बोकारो थर्मल स्टेशन जाना पड़ता है. गोमिया प्रखंड के लोग वर्षों से उक्त दोनों ट्रेनों के ठहराव की मांग कर रहे हैं. कई राजनीतिक दलों व संगठनों ने समय-समय पर इस मांग को लेकर धरना- प्रदर्शन किया है. लेकिन अभी तक ठोस कदम नहीं उठाया है. जानकारी के अनुसार गोमिया स्टेशन में प्रतिदिन दो लाख रुपये से अधिक के रेलवे टिकट की बिक्री होती है. उक्त दोनों ट्रेनों का यहां ठहराव होने से रेलवे को अतिरिक्त राजस्व की प्राप्ति होती. क्या कहते हैं लोग गोमिया में कोलकाता-अजमेर एक्सप्रेस का ठहराव होने से क्षेत्र के यात्रियों को काफी सुविधा होगी. वे बड़े शहरों में समय पर जाकर व्यवसायिक संबंधी कार्य कर सकेंगे. बिनोद कुमार पासवान, पूर्व मुखिया यहां कोलकाता-अजमेर एक्सप्रेस का ठहराव होने से गोमिया, साड़म, होसिर सहित आसपास के क्षेत्रों के लोगों को काफी सहूलियत होगी और वे अपने सगे-संबंधियों के यहां आसानी से आना-जाना कर सकेंगे. महेश रविदास गोमिया में कोलकाता-अजमेर एक्सप्रेस का ठहराव होने से गोमिया क्षेत्र में बाहर के रहने वाले लोगों को भी काफी सुविधा होगी. क्षेत्र की मांग पूरी होनी चाहिए. डाॅ प्रशांत शेखर पात्रा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है