महुआटांड़. तेनुघाट विद्युत मजदूर यूनियन के पदाधिकारी व दर्जनों लोग शनिवार को सूबे के मंत्री योगेंद्र प्रसाद से मुरुबंदा स्थित उनके आवास में मिले. झारखंड सरकार के एकमात्र ताप विद्युत संयंत्र ललपनिया स्थित टीटीपीएस (तेनुघाट थर्मल पावर स्टेशन) के प्रस्तावित विस्तारीकरण कार्य को शीघ्र धरातल पर उतारने की मांग को लेकर सीएम के नाम मांग पत्र सौंपा. इसमें आगामी बजट में विस्तारीकरण कार्य के लिए 15 से 20 हजार करोड़ रुपये आवंटित कराने की मांग की गयी है. यूनियन के पदाधिकारियों ने मंत्री से कहा कि तीस साल पुराना होने के बाद भी इस परियोजना से राष्ट्रीय औसत मानक 75 प्रतिशत पीएलएफ के साथ बिजली उत्पादन हो रहा है.
वर्ष 2016 में ही कैबिनेट से मिली है सैद्धांतिक सहमति
टीटीपीएस के विस्तारीकरण को वर्ष 2016 में ही कैबिनेट से सैद्धांतिक सहमति मिली हुई है. बजट सत्र 2023-24 में इस परियोजना के क्षमता विस्तार को स्वीकृति दी गयी है. विस्तारीकरण के लिए जरूरी कई मूलभूत संरचनाएं और संसाधन उपलब्ध हैं. वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रदूषण नियंत्रण मानकों से संबंधित दिशा निर्देशों के तहत सीलो सिस्टम, इटीपी, एसटीपी, एडब्लूआरएस सहित लगभग सभी छोटे उपकरणों या संयंत्रों का निर्माण कर लिया गया है. बताया गया कि टीवीएनएल केंद्रीय बिजली संस्थानों की तुलना में बेहद कम दाम में बिजली भी मुहैया कराती है. यूनियन के पदाधिकारियों ने मंत्री को बताया कि यहां के आदिवासी रैयतों ने अपने पूर्वजों की जमीन इस परियोजना के निर्माण के दे दी. विस्थापित होने के बाद जीविकोपार्जन के लिए प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से इस प्लांट पर निर्भर हैं. विस्तारीकरण से क्षेत्र में रोजगार के अवसर मिलेंगे. मंत्री श्री प्रसाद ने शीघ्र ही सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा दिया है और कहा कि टीवीएनएल का विस्तारीकरण जनहित में जरूरी है. मौके पर महामंत्री बबूली सोरेन, सचिव बुधन सोरेन, मुखिया बबलू हेंब्रम, मिथिलेश किस्कू, गुरुलाल मांझी, सतीशचंद्र मुर्मू, सुखराम बेसरा, अंजन हेंब्रम, मेघराय मुर्मू, आशा मुर्मू, कमल बेसरा, रामप्रसाद सोरेन, विनोद मरांडी, बिट्टू मरांडी सहित कई लोग थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है