10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्ची के हत्यारे की गिरफ्तारी को ले सड़क पर उतरेगा आदिवासी समाज

आदिवासी समाज के विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि बुथवार को पेटरवार थाना प्रभारी के अलावा बेरमो महिला थाना प्रभारी व पुलिस सर्किल इंस्पेक्टर से मिले. उन्होंने पेटरवार क्षेत्र में बीते पांच मई को आठ वर्षीया बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में आरोपी की अभी तक गिरफ्तारी नहीं होने पर दुख जताया और तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की.

ललपनिया. आदिवासी समाज के विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि बुथवार को पेटरवार थाना प्रभारी के अलावा बेरमो महिला थाना प्रभारी व पुलिस सर्किल इंस्पेक्टर से मिले. उन्होंने पेटरवार क्षेत्र में बीते पांच मई को आठ वर्षीया बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में आरोपी की अभी तक गिरफ्तारी नहीं होने पर दुख जताया और तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की. कहा कि ऐसा नहीं होने पर आदिवासी समाज के लोग सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे. इस सबंध में थाना प्रभारी कृष्ण कुमार कुशवाहा ने प्रतिनिधियों को बताया कि एसआइटी गठित की गयी है. संदिग्ध से पुलिस पूछताछ कर रही है. बहुत जल्द आरोपी पुलिस की पकड़ में होगा. अधिकारी ने थोड़ा समय मांगा. प्रतिनिधियों ने पीड़ित परिवार से भी मुलाकात की और कहा कि इस दुख की घड़ी में वे सभी साथ हैं. प्रतिनिधिमंडल में गिरिडीह लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी सुनीता टुडू, बिरसा सेना बोकारो के अध्यक्ष रविशन मांझी, महासचिव मोतीलाल मरांडी, आदिवासी छात्र संघ के पेटरवार प्रखंड सचिव विनोद मुर्मू, अरविंद किस्कू, रिखीलाल मरांडी, सोहन पोवरिया, रितेश बास्के, अजय किस्कू, राजू मुर्मू, सोहन कुंदन, भुवनेश्वर हांसदा, अशोक पौरिया, नरेश मुर्मू, भूपेंद्र सोरेन आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें