11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुण्यतिथि पर याद किये गये पूर्व मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह

पुण्यतिथि पर याद किये गये पूर्व मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह

फुसरो. इंटक नेता सह सूबे के पूर्व मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह की चौथी पुण्यतिथि शुक्रवार को बेरमो कोयलांचल में जगह-जगह मनायी गयी. स्व सिंह के ढोरी स्टाफ क्वार्टर स्थित आवास में उनकी प्रतिमा के समक्ष पूजा व कई अनुष्ठान कराये गये. इसमें स्व सिंह की पत्नी रानी सिंह, पुत्र बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह, छोटे पुत्र युवा आयोग के अध्यक्ष कुमार गौरव, बड़ी पुत्रवधू अनुपमा सिंह, छोटी पुत्रवधू मनीषा सिंह, बेटी राखी सिंह सहित परिवार के सभी सदस्यों ने भाग लिया. गायकों ने भजन प्रस्तुत किये. इसके बाद ब्राह्मण भोज हुआ. स्व सिंह की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित करने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, रामगढ़ की पूर्व विधायक ममता देवी, उनके पति बजरंगी महतो, कांग्रेस नेत्री श्वेता सिंह, ढोरी जीएम मनोज कुमार अग्रवाल, एसओपी प्रतुल कुमार, झामुमो नेता मदन मोहन अग्रवाल, घुनू हांसदा, भाजपा नेता मधुसूदन सिंह, सुरेश दुबे, पेटरवार प्रमुख शारदा देवी, चलकरी उत्तरी मुखिया अखिलेश्वर ठाकुर, फुसरो नप के पूर्व पार्षद अशोक अग्रवाल, श्रीकांत मिश्रा, अनिल साव, सुबोध सिंह पवार, वीरेंद्र सिंह, अजय सिंह, भोला सिंह, निरंजन मिश्रा, मानिक दिगार, गौतम ठाकुर, जयनाथ मेहता, इंद्रजीत मुखर्जी, विजय सिंह, सचिदानंद सिंह, बीके सिंह, राजेश्वर सिंह, जयराम सिंह, केदार सिंह, दिलीप सिंह, कृष्णा वर्मा, मो रियाज, संजय जैन, अनिरूद्ध सिंह आदि पहुंचे. श्री ठाकुर ने कहा कि स्व सिंह मजदूरों के बीच मसीहा के रूप में जाने जाते हैं. उन्होंने हमेशा मजदूरों की आवाज उठायी. उनके न्याय के लिए लड़ाई लड़ी. इधर, बीडीए कॉलेज पिछरी के सभाकक्ष में प्रभारी प्राचार्य प्रो सच्चिदानंद सिंह व शिक्षकों ने उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये. प्रभारी प्राचार्य ने कहा कि स्व सिंह हमलोगों के अभिभावक और मार्गदर्शक थे. कॉलेज की स्थापना व इसके विकास में उनका बहुमूल्य योगदान रहा. मौके पर एनएसएस प्रभारी डॉ पंकज कुमार जौरियार, प्रो महेंद्र सिंह, प्रो अभिमन्यु सिंह, प्रो आशीष कुमार, सुंदरम, शेखर आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें