12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बोकारो: जुए और कर्ज में फंसा युवक हार गया जिंदगी से! सुबह रेलवे ट्रैक पर मिली लाश

Dead Body Found in Bokaro: बोकारो में रेलवे ट्रैक से एक युवक का शव बरामद हुआ है. परिजनों के अनुसार युवक कर्ज और तनाव से परेशान था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू की है.

Dead Body Found in Bokaro, बोकारो : बोकारो के बालीडीह थाना क्षेत्र स्थित बनसिमली गांव के पास सोमवार सुबह रेलवे ट्रैक से एक युवक का शव बरामद हुआ. इससे इलाके में सनसनी फैल गयी. मृतक की पहचान 25 वर्षीय बीरबल आचार्य के रूप में हुई है. वह बोकारो स्टील प्लांट में ठेका मजदूर के तौर पर काम करता था. सुबह ग्रामीणों ने रेलवे ट्रैक पर एक युवक को पड़ा देखा और इसकी सूचना परिजनों और पुलिस को दी. मौके पर पहुंचकर परिजनों ने शव की पहचान कर ली.

आर्थिक संकट से गुजर रहा था बीरबल

मृतक के परिवारों वालों ने बताया कि बीरबल कुछ दिनों से आर्थिक संकट में था. उसने अपने पिता को बताया था कि उन्होंने किसी परिचित से दो लाख रुपये उधार लिये हैं और रकम नहीं लौटाने पर गंभीर परिणाम भुगतने चेतावनी दी गयी थी. बेटे की बात से चिंतित पिता ने उसे पूरी राशि उपलब्ध करा दी थी. बताया गया है कि युवक जुआ भी खेलता था और कर्ज बढ़ने से मानसिक रूप से तनाव में था.

Also Read: हजारीबाग में फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव, मृतका के पिता ने लगाया ससुरास वालों पर हत्या का आरोप

प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का

सूचना मिलने पर बालीडीह थाना की टीम घटनास्थल पर पहुंची और जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. एएसआई एस. मुर्मू ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. घटना से परिवार में मातम छाया हुआ है और गांव में सन्नाटा पसरा है.

Also Read: झारखंड कांग्रेस की महिला इकाई में बड़ा बदलाव, रमा खलखो बनीं नयी अध्यक्ष, गुंजन सिंह की छुट्टी

Sameer Oraon
Sameer Oraon
इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में भी बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में भी काम किया. झारखंड के सभी समसमायिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषय पर लिखने और पढ़ने में गहरी रूचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम किया. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल डेस्क पर भी काम किया. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रूचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel