गांधीनगर. राजद की ओर से शनिवार को मिल्लत क्लब कुरपनिया में दावत-ए- इफ्तार का आयोजन किया गया. इसमें काफी संख्या में समाजसेवी, जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोग शामिल हुए. राजद के प्रदेश कार्य समिति सदस्य मो सरफुद्दीन ने कहा कि क्षेत्र में हर पर्व-त्योहार लोग आपसी मेल मिलाप और सद्भावना के साथ मनाते आ रहे हैं. इसे कायम रखना है. मौके पर गांधीनगर थाना प्रभारी पिंटू महथा, जिप सदस्य टीनू सिंह, श्रमिक प्रतिनिधि वीरेंद्र कुमार सिंह, सुबोध सिंह पवार, नवीन कुमार पांडे, समीर नायक, नरेश कुमार शर्मा, कमलेश प्रसाद, शिव प्रकाश पांडे, संजय सिंह, पुनीत कुमार, अवधेश प्रसाद, संजय हरि, अफजल अनीश, असलम मास्टर, बदरे आलम, मनवर, मो नसीम, मो तनवी, मो जलील, मो साबिर, फैजान, मो जमील, मो मुख्तार, नसीम शेख आदि उपस्थित थे. बोकारो थर्मल. बोकारो थर्मल स्थित राजा बाजार में शनिवार को केजीएन ग्रुप द्वारा दावत ए इफ्तार का आयोजन किया गया. इसमें सैकड़ों की संख्या में मुसलमान व हिंदू समुदाय के लोग शामिल हुए और सामाजिक सौहार्द और भाईचारे का संदेश दिया. वक्ताओं ने कहा कि भगवान और अल्लाह एक हैं. मौके पर मो वाजिद, सलाउद्दीन, शहनवाज, वसीम, रब्बुल, शाहिद, बेलाल, जिसान, बसीर, मंजूर आदि मौजूद थे.
ईद को लेकर तैयारी में जुटे लोग
फुसरो. ईद का त्योहार जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, बाजारों में वैसे-वैसे रौनक दिखने लगी है. रमजान का 28 दिन बीत चुका है. चांद अगर रविवार को दिखेगा तो ईद सोमवार को मनायी जायेगी. अलविदा जुमे की नमाज के बाद लोग ईद की तैयारी में जुट गये हैं और खरीदारी शुरू हो चुकी है. लच्छा, खजूर, टोपी, अतर, सुरमा, कपड़ा आदि की खरीदारी हो रही है. बाजारों में लच्छा व बाकरखानी की खूब मांग है.
ग्राहकों की मांग के अनुसार कंपनियों के अलावा मशीन व हाथ वाला लच्छा बाहर से मंगाया गया है. शनिवार की देर शाम से फुसरो क्षेत्र के पुराना बीडीओ ऑफिस, रहीमगंज, रानीबाग, फुसरो बाजार आदि इलाकों के बाजारों में खूब भीड़ दिखी. फुसरो बाजार में मशीन लच्छा 150 से लेकर 250 रुपये तक, हाथ वाला लच्छा 280 से 400 रुपये तक, कंपनियों का लच्छा 280 रुपये किलो बिक रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है