21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Crime News: अपराधियों के हौसले बुलंद! बोकारो में ट्रैक्टर चालक पर दिनदहाड़े बरसायी गोलियां

Crime News: अपराधियों के हौसले दिन-प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं. बोकारो जिले में आज मंगलवार की सुबह बाइक सवार अपराधियों ने एक ट्रैक्टर चालक पर अंधाधुंध गोलियां बरसायी. चालक गंभीर रूप से घायल है.

Crime News | मुकेश: बोकारो जिले के चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बांधडीह में आज मंगलवार की सुबह अपराधियों ने ट्रैक्टर चालक पर अंधाधुंध गोलियां बरसायी. चालक गंभीर रूप से घायल है, उसे इलाज के लिए बोकारो जनरल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. घायल की पहचान 35 वर्षीय जादू हरि के रूप में हुई है. घटना की सूचना पाकर एसपी हरविंदर सिंह मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की.

घटनास्थल से पर्चा बरामद

एसपी ने इस संबंध में बताया कि घटनास्थल से एक पर्चा और पांच खोखा बरामद किया गया है. बांधडीह रेलवे साइडिंग में रेलवे के द्वारा बाउंड्री वॉल का काम कराया जा रहा था. वहां चालक ट्रैक्टर में मिट्टी लेकर पहुंचा था. इसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने उसे गोली मारी. चालक को पेट, कमर और पैर में 4 गोली लगी है. घटना के बाद रेलवे साइडिंग पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में घायल चालक को बोकारो जनरल हॉस्पिटल पहुंचाया. रेलवे साइडिंग में पिछले 6 महीने से बाउंड्री वॉल का काम चल रहा था. घटना रंगदारी से भी जोड़कर देखा जा रहा है. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है.

Bokaro Crime News
अस्पताल में भर्ती चालक

टेंडर को लेकर धमकी

मौके से बरामद पर्चे में टेंडर को लेकर धमकी दी गयी है. टेंडर में लिखा है “महुदा भोजूडीह के अंतर्गत आने वाला कोई भी टेंडर बिना बात किये जो भी ठेकेदार डालेगा उसका अंजाम यही होगा”. यह धमकी किसी त्यागी जी के नाम पर दी गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

इसे भी पढ़ें

Ranchi Firing: सफेद शर्ट ने शूटर्स को उलझाया, असली निशाना था बलमा, मारा गया दोस्त रवि

Jharkhand Weather: झारखंड में 10 सितंबर से बदलेगा मौसम का मिजाज, लेकिन गर्मी से नहीं मिलेगी राहत

Durga Puja Pandal: जमशेदपुर में बन रहा अनोखा दुर्गा पूजा पंडाल, दिखेगी झारखंड की संस्कृति और लोककला की झलक

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel