Durga Puja Pandal 2025: जमशेदपुर-बंगाल क्लब की ओर से संचालित जमशेदपुर सार्वजनिन पूजा कमेटी की ओर से इस बार अनोखे अंदाज में पूजा पंडाल बनाया जा रहा है. इसमें झारखंड की ग्रामीण संस्कृति और लोककला की झलक देखने को मिलेगी. पुआल के घर में सोहराय पेंटिंग इसकी खूबसूरती को बढ़ायेगी. सोहराय पेंटिंग में ग्रामीण जन-जीवन दिखेगा. प्रदेश के किसानों का प्रकृति से जुड़ाव, पशु-पक्षियों से प्रेम रहेगा. जहां लोग सेल्फी भी उतार सकेंगे. महिषासुर मर्दिनी को प्रदर्शित करता प्रवेश द्वार सजेगा. जिसमें ढाकी के चित्र भी रहेंगे. पंडाल की थीम जमशेदपुर के आर्टिस्ट जयदेव चटर्जी की है. पंडाल की ऊंचाई 55 फीट रहेगी. इसकी लागत साढ़े सात लाख रुपये है. मां की प्रतिमा पारंपरिक डाकेर साज में रहेगी. जिसे स्थानीय मूर्तिकार प्रसेनजित पाल मूर्त रूप दे रहे हैं. मां की प्रतिमा 18 फीट ऊंची होगी, जिसकी लागत 80 हजार रुपये है.
भक्तिगीतों के साथ पंचमी को खुलेगा पंडाल
यहां पंचमी को पंडाल का उद्घाटन होगा. इसी दिन कलश स्थापना के साथ मां की पूजा शुरू हो जायेगी. इस मौके पर कोलकाता के गायक अमित गांगुली बांग्ला भक्तिगीतों की प्रस्तुति देंगे. इस दिन कमेटी की ओर से जरूरतमंदों के बीच नये कपड़े का वितरण भी किया जायेगा. महाषष्ठी की शाम कोलकाता की नंदी कंपनी की ओर से ‘अमी राजपथेर राजकन्या’ यात्रा पाला का आयोजन किया जायेगा. पूजा के लिए कोलकाता से 11 ढाकी कलाकार आ रहे हैं. साथ ही महासप्तमी से महानवमी तक धुनुची नाच आकर्षण का केंद्र रहेगा, जिसे कोलकाता के कलाकार प्रस्तुत करेंगे. इसके अलावा विजयादशमी को विसर्जन यात्रा में पुरुलिया के कलाकार छऊ नृत्य की प्रस्तुति देंगे. महासप्तमी से महानवमी तक सभी श्रद्धालुओं के लिए महाभोग की व्यवस्था रहेगी.
एक नजर में
स्थापना : वर्ष 1974
अध्यक्ष : तापस कुमार मित्रा
चेयरमैन : पार्थ सारथी सेन
महासचिव : देवाशीष नाहा व उत्तम बनर्जी
कार्यकारी अध्यक्ष : अंगशुमान चौधुरी, सामंत कुमार, बिजय बिश्वास
सहायक सचिव : बीबी नंदी, तुकाई भट्टाचार्य, रूपम भट्टाचार्य, हिमाद्री सिंह, संजीव घोष, सुब्रतो बिश्वास
कोषाध्यक्ष : अरुप सेन, सौम्य सेन
सहायक कोषाध्यक्ष : विकास बनर्जी, शोभम मुखर्जी, इंद्रनील घोषाल
महिला ग्रुप : तमाली बनर्जी, ओली सेन, नूपुर सरकार, मौना बनर्जी, सुकृति भट्टाचार्य, शिंपा घोषाल, अर्पिता सेन, विदिशा मुखर्जी, मालाविका दास व आर सरकार
ये भी पढ़ें: जमशेदपुर के TRF कर्मचारियों को मिलेगा 15.59 फीसदी बोनस, अधिकतम 109647 रुपए, इस तारीख को आएंगे पैसे

