गोमिया. माकपा गोमिया अंचल कमेटी की ओर से शुक्रवार की शाम को स्वांग वन बी शिव मंदिर के समीप नुक्कड़ सभा की गयी. अध्यक्षता भोला स्वर्णकार ने की. राज्य कमेटी सदस्य रामचंद्र ठाकुर ने संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट में शिक्षा, सार्वजनिक स्वास्थ्य, सामाजिक कल्याण और मनरेगा के लिए राशि में बढ़ोतरी नहीं की गयी है. फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य देने का प्रस्ताव नहीं है. बजट में राज्यों के वित्तीय अधिकारों पर हमला तेज किया गया है. कुल मिलाकर बजट प्रस्ताव में कॉरपोरेट घरानों व धनी लोगों पर ही कृपा बरसायी गयी है. इसके खिलाफ वामपंथी दलों द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है. मौके पर जिला कमेटी सदस्य प्रदीप कुमार विश्वास, लोकल कमेटी के सचिव विनय स्वर्णकार, अजय नायक, केशू कुमार, बैद्यनाथ ठाकुर, रंजित स्वर्णकार, सुगन यादव, विश्वनाथ रिक्की आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है