चंद्रपुरा, सीटीपीएस प्रबंधन की ओर से सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत सम्मेलन कक्ष में समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ, देवघर के प्रधानाचार्य दिव्य सुधानंद जी महाराज ने कहा कि लोगों को आध्यात्मिक बनने से ही भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा. स्वामी विवेकानंद की जीवनी पर भी प्रकाश डाला. एचओपी प्रधान विजया नंद शर्मा ने कहा कि इससे हम सभी को सीख लेने की आवश्यकता है. इस अवसर पर वरिष्ठ महाप्रबंधक परिचालन एवं अनुरक्षण अभिजीत घोष, डॉ पीके घोष, आरपी सिंह, सत्येंद्र कुमार, मो इम्तियाज, कंचन स्मिता टोप्पो, मोहम्मद गोलाम, एसके दलाई, पवन कुमार, जयदीप चटर्जी, सौरभ कुमार, अक्षय कुमार, सुमन कुमार आदि उपस्थित थे. संचालन वरिष्ठ प्रबंधक और परियोजना सतर्कता अधिकारी अभिषेक घोष ने किया.
अधिकारियों व कर्मियों को दिलायी गयी शपथ
इधर, ऑफिसर्स क्लब में सोमवार को शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ. एचओपी ने हिंदी और वरिष्ठ महाप्रबंधक (ओएंडएम) ने अंग्रेजी में डीवीसी अधिकारियों व कर्मियों और ठेका कर्मियों से सत्यनिष्ठा की शपथ दिलायी. मौके पर उपमहाप्रबंधक अमित सिन्हा, अजय सतीश टोप्पो, विनय कृष्ण दास, सौर्य कुमार दलाई, संजीव कुमार, राजेश्वर प्रसाद सिंह, मनीष कुमार, दीपंकर मंडल आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

