बेरमो/फुसरो, कांग्रेस और राकोमयू नेता फुसरो सुभाषनगर निवासी महेंद्र कुमार विश्वकर्मा का निधन बुधवार की सुबह में हो गया. वह कई महीनों से बीमार थे. मंगलवार की देर रात तबीयत ज्यादा बिगड़ गयी. परिजन मुस्कान अस्पताल चास ले गये. यहां इलाज के दौरान निधन हो गया. उनके निधन से बेरमो क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी. बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह सहित विभिन्न दलों व यूनियनों के नेता, सीसीएल अधिकारी व मजदूर उनके आवास पहुंचे और शोक व्यक्त किया. विधायक व अन्य नेताओं ने पार्थिव शरीर को कांग्रेस व यूनियन का झंडा ओढ़ाया और पांच नंबर धौड़ा स्थित यूनियन कार्यालय में श्रद्धांजलि दी गयी. इसके बाद शव का अंतिम संस्कार राम बिलास स्कूल बेरमो के समीप दामोदर नदी तट पर किया गया. विधायक ने शव को कंधा भी दिया. मालूम हो कि स्व विश्वकर्मा फिलहाल राकोमयू सेंट्रल कमेटी में ज्वाइंट जेनरल सेक्रेटरी, रिजनल कमेटी में कार्यकारी अध्यक्ष, राष्ट्रीय खान मजदूर फेडरेशन में उपाध्यक्ष के अलावा सेंट्रल इंटक में वर्किंग कमेटी में मेंबर थे. स्व विश्वकर्मा का निधन बेरमो में कांग्रेस व इंटक के लिए बड़ी क्षति है. स्व. विश्वकर्मा वर्ष 1978 के पंचायत चुनाव में अमलो पंचायत से सरपंच निर्वाचित हुए थे. वह सीसीएल के बीएंडके एरिया अंतर्गत करगली कोलियरी में हाउसिंग कमेटी में हाउसिंग इंचार्ज के पद पर कार्यरत थे तथा 2012 में वे सेवानिवृत्त हुए थे.
उनकी निष्ठा व कर्मठता प्रेरणास्रोत रहेगी : जयमंगल
बेरमो विधायक ने कहा कि स्व विश्वकर्मा मेरे पिता स्व राजेंद्र प्रसाद सिंह के भाई समान मित्र, अभिभावक तुल्य मार्गदर्शक, पारिवारिक सदस्य थे. उनके निधन से स्तब्ध हूं. पार्टी और संगठन के प्रति उनकी निष्ठा व कर्मठता प्रेरणास्रोत रहेगी. ईश्वर से प्रार्थना है कि उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें और परिवारजनों को संबल प्रदान करें. स्व विश्वकर्मा मूल रूप से बिहार के रोहतास जिला के अतमि गांव के रहने वाले थे. उनकी पत्नी शकुंतला देवी का निधन छह वर्ष पूर्व हो चुका था. वे तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर थे. बड़े भाई राजेंद्र विश्वकर्मा का निधन वर्ष 2017 में हो चुका था. स्व विश्वकर्मा का एक बेटा बाल्मीकि विश्वकर्मा व एक बेटी सरिता देवी हैं.इन्होंने जताया शोक
सीसीएल ढोरी जीएम रंजय कुमार सिन्हा, बीएंडके जीएम चितरंजन कुमार सिंह, एएडीओसीएम पीओ राजीव सिंह, करगली वाशरी पीओ वीएन पांडेय, सुरक्षा अधिकारी सुरेश सिंह, कांग्रेस नेता श्यामल सरकार, प्रमोद सिंह, राकेश सिंह, छेदी नोनिया, अरुण सिंह, बबलू फ्रांसिस, अंजनी त्रिपाठी, शिवनंदन चौहान, हरेंद्र सिंह, मुरारी सिंह, जयराम सिंह, गणेश मल्लाह, सुबोध सिंह पवार, उत्तम सिंह, परवेज अख्तर, आबिद हुसैन, डॉ उषा सिंह आदि श्रद्धांजलि देने पहुंचे और परिजनों को ढांढ़स बंधाया. .डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

