ललपनिया, टीटीपीएस के मजदूरों का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को बेरमो एसडीओ मुकेश मछुआ से मिला और अपनी समस्याएं बतायीं. मजदूरों का नेतृत्व कर रहे ठीकेदार मजदूर यूनियन के महासचिव इफ्तेखार महमूद ने कहा कि मजदूर एक माह से शांतिपूर्वक चरणबद्ध आंदोलन चला रहे हैं. लेकिन प्रबंधन ने कोई संज्ञान नहीं लिया है. जबकि 10 मई को एसडीओ ने टीटीपीएस के महाप्रबंधक को पत्र भेज कर मजदूरों की समस्याओं का निराकरण करने के लिए कहा है. टीटीपीएस प्रबंधन श्रम विभागों के निर्देशों का पालन भी नहीं करता है. प्रतिनिधिमंडल में यूनियन के उपाध्यक्ष गेंद केवट, उप महासचिव समीर कुमार हलदर, सचिव मुकुंद साव व डेगलाल महतो, जागेश्वर शर्मा, संतोष कश्यप, मोहन महतो, इमाम गजाली, उमेश राम, धनंजय सिंह, अजय भंडारी, जागेश्वर राम, फूलचंद मुर्मू, झल्लू हांसदा, किशन मांझी, शाईद अंसारी आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

