बोकारो थर्मल, डीवीसी पेंशनर्स समाज के केंद्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार जैन ने बुधवार को डीवीसी के सदस्य वित्त को पत्र लिख कर डीवीसी के पेंशन भुगतान में करोड़ों रुपये के घोटाले की शिकायत की है. मामले की जांच करने की मांग की है. पत्र की प्रतिलिपि डीवीसी चेयरमैन को भी दी गयी है.
मामले में जांच की मांग
पत्र में कहा कि इस घोटाले में विभिन्न बैंकों के अधिकारी की भी संलिप्तता से इंकार नहीं किया जा सकता है. 1207 ऐसे पेंशनभोगियों को पेंशन जारी की जा रही है, जो जीवित ही नही हैं. आरटीआइ आवेदनों और सीआइसी के निर्देश के बाद डीवीसी ने नोटिस जारी किये, लेकिन फंड की अवैध निकासी जारी है. डीवीसी के अधिकारियों द्वारा बैंकों की विभिन्न शाखाओं का दौरा करने के बाद 15 करोड़ रुपये से अधिक की राशि डीवीसी के खजाने में वापस आयी है. श्री जैन ने डीवीसी प्रबंधन से मामले की गहन जांच करने और प्रति पेंशनभोगी प्रति माह 75 रुपये का भुगतान बैंकों को करने की व्यवस्था पर रोक लगाने की मांग है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

