आइटीआइ कॉलेज, नावाडीह की चहारदीवारी, पीसीसी पथ और मुख्य द्वार का शिलान्यास शुक्रवार को डुमरी विधायक जयराम महतो व सांसद प्रतिनिधि सुरेश कुमार महतो ने किया. योजनाएं भवन निर्माण प्रमंडल बोकारो से स्वीकृत हैं. मौके पर विधायक ने कहा कि बच्चे लक्ष्य निर्धारित कर दिन-रात पढ़ाई कर अपना तथा गांव-समाज का नाम रौशन करें. इस दौरान कहीं असुविधा हुई तो आपका विधायक हर समय खड़ा रहेगा. इससे पूर्व विधायक ने कॉलेज में अध्ययनरत छात्रों से वर्कशॉप में मिल कर का समस्याओं की जानकारी ली तथा इसे दूर करने का भरोसा दिया. मौके पर प्रभारी प्राचार्य विजय बेदिया, शिक्षक रासबिहारी महतो, माधो चंद्र महतो, गोविंदा कुमार, झामुमो नेता मुरली चौधरी, राजेश चौधरी, जगरनाथ महतो, आजसू नेता दीपक कुमार महतो, विजय कुमार महतो, भागीरथ महतो, जेएलकेएम महावीर महतो, राहुल कुमार कृष्णा महतो, राकेश रविदास आदि मौजूद थे.
विधायक ने 19 लाख की योजनाओं का किया शिलान्यास
बेरमो विधायक कुमार जय मंगल सिंह ने शुक्रवार को बेरमो प्रखंड के कई पंचायतों में विधायक मद से स्वीकृत 19 लाख रुपये की योजनाओं का शिलान्यास किया. इसमें बैदकारो पूर्वी पंचायत में डीवीसी बेरमो माइंस दुर्गा मंडप में शेड व चबूतरा (4.50 लाख रुपये), बेरमो दक्षिणी पंचायत के बाबा मंदिर के सामने शेड (2.5 लाख रुपये), बेरमो पश्चिमी पंचायत स्थित चार नंबर फ्राइडे बाजार डबल स्टोरी शिव मंदिर के समीप शेड (2.5 लाख रुपये), बेरमो पूर्वी पंचायत स्थित पहाड़ी शिव मंदिर स्थित सामुदायिक भवन (पांच लाख रुपये), कुरपनिया पंचायत के गोल्डन स्पोर्टिंग क्लब के भवन की चहारदीवारी व सौंदर्यीकरण (4.50 लाख रुपये) की योजनाएं शामिल है. मौके पर मुखिया पुष्पा देवी, पंसस रुमा देवी, यूनियन के सुबोध सिंह पवार, प्रखंड अध्यक्ष छेदी नोनिया, अजय सिंह, पम्मी सिंह, मुन्ना सिंह, अविनाश सिन्हा, रोशन सिंह, सुनील कुमार शर्मा तापस रॉय, सुनील कुमार शर्मा, राकेश नायक, दशरथ राम घासी, आनंद घासी, संपत चौहान, नंदू ताती आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

