सीसीएल मुख्यालय के ओएसडी अनूप हंजुरा ने शुक्रवार को बीएंडके एरिया की खासमहल कोनार परियोजना का निरीक्षण किया. व्यू प्वाइंट से माइंस में चल रहे उत्पादक कार्यों को देखा. विभागीय और आउटसोर्सिंग पैच में भी हो रहे उत्पादन के बारे में जाना. माइंस के मैप का भी अवलोकन किया. जीएम संजय कुमार झा, पीओ सत्येंद्र कुमार सिंह, मैनेजर सुमेधानंद से उत्पादन व उत्पादकता की स्थिति के बारे में जानकारी ली. कहा कि आउटसोर्सिंग पैच में भी अगर कोई बाधा है, तो उसे तत्काल दूर करें. माइंस विस्तार में आ रही समस्या की भी जानकारी ली. बरवाबेड़ा तथा दरगाह मोहल्ला में शिफ्टिंग प्रक्रिया से अवगत हुए तथा जमीन संबंधित समस्या का तत्काल निपटारा करने की बात कही. कोनार रेलवे साइडिंग भी गये और कई दिशा निर्देश दिये. बरवाबेड़ा गांव के समीप निर्माणाधीन सीएचपी (कोल हैंडलिंग प्लांट) का भी निरीक्षण किया और कार्यों की प्रगति से अवगत हुए. तय समय सीमा के अंदर निर्माण कार्य पूरा करने की बात कही.
जीएम संजय कुमार झा ने कहा कि दरगाह मोहल्ला को शिफ्ट करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. जल्द ही गांव को शिफ्ट करा लिया जायेगा. इसके बाद बरवाबेड़ा गांव को शिफ्ट कराया जायेगा. कुरपनिया बस्ती को भी शिफ्ट कराया जायेगा. इसके बाद माइंस का पूर्ण विस्तार होगा. मौके पर एसओ माइनिंग केएस गेवाल, जीएम संजय कुमार झा, पीओ सत्येंद्र कुमार सिंह, मैनेजर सुमेधानंदन, इएंडएम अधिकारी कुणाल किशोर, दीपक कुमार, सर्वे अधिकारी मो जमील, एसबीपी सिंह, केएसएमएल आउटसोर्सिंग कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर नामित जैन, माइंस इंचार्ज मनोज प्रधान आदि उपस्थित थे.उत्पादन के ग्राफ में तेजी लाने का निर्देश
ओएसडी ने कारो परियोजना का भी निरीक्षण किया. माइंस का अवलोकन करते हुए कोयले के स्टॉक को भी देखा और डिस्पैच में तेजी लाने लाने के बात कही. नये पैच से शुरू हुए उत्पादन कार्य को भी देखा और कहा कि दोनों पैच से उत्पादन के ग्राफ में तेजी लाएं. मौके पर मैनेजर चिंतामन मांझी सहित के अधिकारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

