12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : स्कूल में गंदगी पर प्राचार्य को लगी फटकार

Bokaro News : बोकारो डीसी अजय नाथ झा ने नावाडीह के सीएम उत्कृष्ट गर्ल्स उच्च विद्यालय का औचक निरीक्षण किया.

बोकारो डीसी अजय नाथ झा ने शुक्रवार को नावाडीह के सीएम उत्कृष्ट गर्ल्स उच्च विद्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान विद्यालय परिसर में गंदगी और पुस्तकालय व उपस्थित पंजी आदि के कार्य में लापरवाही बरतने पर प्राचार्य प्रवीण कुमार रजवार को जमकर फटकार लगाते हुए एक माह में ठीक करने का निर्देश दिया. डीसी ने शिक्षक के साथ बैठक कर दिशा-निर्देश दिये. कहा कि शिक्षक कर्तव्य का निर्वहण कर छात्राओं को सशक्त बनाएं. छात्राओं को संबोधित करते हुए लक्ष्य हासिल करने व अच्छे अंक प्राप्त कर जिले का नाम रौशन करने की बात कही.

ग्रामीणों से ली समस्याओं की जानकारी

डीसी ने नावाडीह प्रखंड के सुरही गांव में 4.5 एकड़ में लगी आम बागवानी का भी निरीक्षण किया. योजना के लाभुकों जगदीश महतो, शांति देवी सहित अन्य से सीधे संवाद कर बागवानी की प्रगति, उत्पादन व सिंचाई सुविधाओं की जानकारी ली. उन्होंने बीडीओ व सीओ को क्षेत्र भ्रमण के क्रम में खाली जमीन पर किसानों से बात कर आम बागवानी करने के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिया. डीसी ने ग्रामीणों से संवाद कर पंचायत व गांव से जुड़ी समस्याओं की जानकारी ली. मुखिया विश्वनाथ महतो ने सिंचाई सुविधा सुदृढ़ करने के लिए चेक डैम निर्माण कराने तथा स्थानीय विद्यालय में शिक्षकों की कमी को दूर करने की मांग रखी.

संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने किया आंदोलन समाप्त

डीसी ने कटघरा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण कर ओपीडी, दवा वितरण केंद्र, चिकित्सक कक्ष आदि का अवलोकन किया. चिकित्सा प्रभारी को दिशा निर्देश दिया. बेमियादी धरना प्रदर्शन कर रहे संविदा स्वास्थ्य कर्मियों से भी डीसी मिले और कहा कि एक-दो दिन में सरकार से राशि मिलने वाली है. राशि आते ही सिविल सर्जन को निर्देश देकर दस दिनों में बकाया वेतन का भुगतान कराया जायेगा. इसके बाद कर्मियों ने आंदोलन समाप्त कर दिया. मौके पर जिला शिक्षा अधीक्षक जगरनाथ लोहरा, नावाडीह बीडीओ प्रशांत कुमार हेंब्रम, सीओ अभिषेक कुमार, नोडल पदाधिकारी मनरेगा पंकज दूबे, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, श्रुति आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel