फुसरो, सीसीएल बीएंडके प्रबंधन के साथ विस्थापित ट्रक ऑनर कमेटी कारो, बैदकारो की बैठक सोमवार को कारो पीओ कार्यालय में हुई. इसमें कोई निष्कर्ष नहीं निकला और एक-दो दिन बाद अगली बैठक करने का निर्माय लिया गया. कमेटी के सचिव चंद्रदेव महतो ने कहा कि प्रबंधन लोकल सेल में विस्थापितों को प्राथमिकता दें. विस्थापितों के लिए रोजगार का एकमात्र साधन लोकल सेल है. कई विस्थापितों ने जमा पूंजी लगा कर रोजगार के लिए ट्रक खरीदा है. परंतु लोकल सेल में कोयला नहीं मिलने के कारण ट्रक की किस्त भरने में परेशानी हो रही है. टीपू महतो ने कहा कि कोल ट्रांसपोर्टिंग के कारण होने वाले प्रदूषण से एक बड़ी आबादी प्रभावित है. कमेटी की मांग है कि लोकल सेल के स्टॉक में विस्थापितों के ट्रकों को लोडिंग के लिए अलग डिपों व कोयला गिराने के लिए अलग से हाइवा उपलब्ध करायी जाये, विस्थापितों के ट्रकों का पहले कांटा हो, विस्थापितों के ट्रकों को 50 प्रतिशत कोटा मिले, लोकल सेल के मजदूरों के लिए पेयजल की व्यवस्था हो, लोडिंग प्वाइंट में पानी का छिड़काव हो. कारो पीओ सुधीर सिन्हा ने कहा कि सभी को साथ लेकर लोकल सेल को नियमित रूप से संचालित किया जायेगा. विस्थापितों की मांगों पर प्रबंधन स्तर से वार्ता के बाद पहल की जायेगी. फिलहाल लोकल सेल को बंद रखा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

