18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जरीडीह मोड़ में सीटू का धरना, केंद्र की नीतियों का विरोध

जरीडीह मोड़ में सीटू का धरना, केंद्र की नीतियों का विरोध

गांधीनगर. देशव्यापी मांग दिवस एवं विरोध प्रदर्शन के तहत सीटू जिला कमेटी की ओर से बुधवार को जरीडीह ट्रैकर स्टैंड के समीप धरना दिया गया. धरना के बाद प्रधानमंत्री के नाम मांग पत्र भी प्रेषित किया गया. आयोजित सभा को संबोधित करते हुए जिला सचिव प्रदीप कुमार विश्वास ने कहा कि केंद्र सरकार ने मजदूर हित में बने रहे श्रम कानून में संशोधन कर चार लेबर कोड बनाया है. इसे रद्द किया जाये. निजी मालिकों के हितों के लिए सरकार कार्य कर रही है और सारे सार्वजनिक प्रतिष्ठानों को मरणासन्न छोड़ दिया गया है. जिला कार्यकारी अध्यक्ष भागीरथ शर्मा ने कहा कि कोयला क्षेत्र में एमडीओ परियोजना लागू की जा रही है, इसे रद्द करना होगा. कोयला मजदूर व कोयला क्षेत्र की स्थिति खराब हो रही है. आउटसोर्सिंग में कार्यरत मजदूरों की हालत बदतर हो गयी है. इन्हें न्यूनतम मजदूरी तक नहीं दी जा रही है. यूनियन के क्षेत्रीय सचिव विजय कुमार भोई ने कहा कि रोजगार सृजन करने के बजाय सरकार धार्मिक उन्माद फैला कर जनता को बांट रही है. लाल झंडा का संघर्ष का इतिहास रहा है. मजदूर, किसान व जनता के हितों के लिए संघर्ष जारी रहेगा. झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के केंद्रीय सचिव जयनारायण महतो कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण युवा पलायन कर रहे हैं. संविदा कर्मियों के साथ भी अन्याय किया जा रहा है. मौके पर गोवर्धन रविदास, मनोज पासवान, शिव शंकर तांती, कमलेश गुप्ता, श्याम नारायण सतनामी, पीके मेहरा, राकेश कुमार, तपन गोस्वामी, आर रवानी, मुश्ताक अहमद, टेक नारायण महतो, विकास कुमार, मनोज शर्मा, धर्मेंद्र कुमार, सुरेश कुमार, आजाद, मो जमाल, संतोष सिन्हा, झाकोमयू के किशोर कुमार, रंजीत महतो, भोलू खान सहित कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel