30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीजीपीएस चास के बच्चों ने किया अंग्रेजी कविता पाठ

हर जगह अंग्रेजी भाषा का उपयोग जरूरी

बोकारो.

जीजीपीएस चास में शुक्रवार को अंतर सदनीय अंग्रेजी कविता पाठ का आयोजन किया गया. इसमें कक्षा चार व पांच के विद्यार्थी शामिल हुए. प्राचार्य अभिषेक कुमार ने कहा : अंग्रेजी कविता पाठ से बच्चे अंग्रेजी भाषा को सरल तरीके से सीखने व बोलने में सक्षम होते हैं. आज के समय में अंग्रेजी का महत्व बढ़ रहा है. हर जगह अंग्रेजी भाषा का उपयोग जरूरी हो गया है. ऐसे में कविता पाठ बच्चों को आगे बढ़ने में सक्षम साबित होगा. संचालन रौनक कुमार ने किया. मौके पर पाली प्रभारी मुनमुन कर्मकार, उषा कुमार आदि मौजूद थे.

डीएवी सेक्टर छह : 94.6 परसेंटाइल के साथ आभाष रहा अव्वल :

डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर छह के विद्यार्थियों ने जेइइ मेन के जारी रिजल्ट में बेहतर प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रौशन किया है. 94.6 परसेंटाइल के साथ आभाष कुमार वर्द्धन स्कूल टॉपर बने हैं. सफल विद्यार्थियों में ऋषभ कुमार, राहुल कुमार सहित अन्य शामिल हैं. प्राचार्य बृजमोहन लाल दास ने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई दी. कहा : सफलता के पीछे हर विद्यार्थी की कड़ी मेहनत, संकल्प व शिक्षकों का कुशल मार्गदर्शन है. इस सफलता पर प्रभारी नागेंद्र प्रसाद, बाल शेखर झा, गौतम कुमार सिंह, रूबी यादव, ममता कुमारी, भावना घाले, पुतुल मंडल, रूपा सिंह, श्याम भूषण श्रीवास्तव, कैलाश सिंह सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों को बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें