21.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro News : बड़ों के साथ बच्चों ने भी रखा पहला रोजा

Bokaro News : रहमतों और बरकतों का पवित्र महीना रमजान शुरू

Bokaro News : रहमतों और बरकतों का पवित्र महीना रमजान रविवार से शुरू हो गया है. सुबह 4:46 बजे सेहरी के साथ पहला रोजा रखा और शाम 5:51 बजे इफ्तार किया गया. रमजान के पहले दिन बड़ों के साथ-साथ मासूम बच्चों ने भी रोजा रखा. समाजसेवी अफरोज राणा ने बताया कि रमजान का यह महीना मुस्लिम समुदाय के लिए इबादत और बरकत का पाक महीना होता है. इसमें अल्लाह की इबादत करने से सारे गुनाह माफ हो जाते हैं. उकरीद पंचायत मुखिया मो अजहरुद्दीन अंसारी ने कहा कि रमजान माह को तीन हिस्सों (अशरा) में बांटा गया है. पहले अशरे में रोजेदारों पर रहमतों की बारिश होती है, दूसरे अशरे में बरकतें और तीसरे अशरे में मगफिरत (क्षमा) की प्राप्ति होती है.

रमजान को लेकर बाजारों में फलों व ड्राईफ्रूट्स बढ़ी मांग :

बरकत का पाक महीना शुरु होते ही मुस्लिम समुदाय के लोग तैयारी में जुट गये हैं. बाजार में सेवइयां, ड्राईफ्रूट्स, खजूर, फलों की दुकानें सज गयी हैं. इसके साथ ही रमजान की खरीदारी को लेकर रविवार को दुकानों पर लोग खरीदारी करते दिखे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें