फुसरो. शुक्रवार को उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ चार दिवसीय चैती छठ संपन्न हुआ. फुसरो शहर के हिंदुस्तान पुल, करगली गेट, रामबिलास स्कूल घाट, पिछरी, चलकरी, अंगवाली आदि स्थानों में दामोदर नदी के घाटों में अर्घ्य देने के लिए काफी संख्या में व्रती व श्रद्धालु पहुंचे. सबसे अधिक भीड़ फुसरो स्थित हिंदुस्तान पुल के पास नदी तट पर रही. इस दौरान कांच ही बांस के बहंगिया, उग हे सूरज देव…, जोड़े-जोड़े फलवा… जैसे बज रहे गीतों से माहौल भक्तिमय हो गया. कई सामाजिक संस्थाओं, संगठनों व समाजसेवियों ने स्टॉल लगा कर छठव्रतियों के बीच दूध, दातून, पेयजल, चाय आदि का वितरण किया. प्रयास एक कोशिश संस्था और फ्रेंड्स क्लब फुसरो के स्टॉल में भरत वर्मा, रूपेश वर्मा, साहिल सिंह, नितीश त्रिपाठी, सुरेश वर्मा, कुंदन विश्वकर्मा, शुभम वर्मा, नितेश सिंह आदि मौजूद थे. बरनवाल महिला समिति फुसरो बेरमो की ओर से हिंदुस्तान पुल के समीप फल वितरण किया गया. मौके पर समिति की अध्यक्ष अर्चना बरनवाल, संरक्षिका मंजू बरनवाल, श्वेता, पुष्पलता, पुष्पा, सविता, रानी, सोनी, गीता, रेखा, आशा, किरण, रुबी, रेखा, सरोज, जागृति, विशाखा, कृशिका, निशांत, केशव, तेजू, वीरू व बरनवाल युवक संघ के संरक्षक प्रदीप भारती, मदन बरनवाल, अध्यक्ष रामचंद्र बरनवाल, सचिव पिंटू बरनवाल, कोषाध्यक्ष विनय बरनवाल आदि मौजूद थे. चंद्रपुरा क्षेत्र में राजाबेड़ा, चंद्रपुरा व बुढ़ीडीह घाट पर व्रतियों व श्रद्धालुओं की भीड़ रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है