22.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : कलश स्थापना के साथ चैती दुर्गा पूजा शुरू

Bokaro News : बेरमो अनुमंडल क्षेत्र में भी रविवार को चैती दुर्गा पूजा (नवरात्र) से शुरू हुई़ कहीं मंदिर में तो कहीं पंडाल में प्रतिमा स्थापित कर पूजा की जा रही है़

प्रभात खबर टोली. बेरमो अनुमंडल क्षेत्र में भी रविवार को चैती दुर्गा पूजा (नवरात्र) से शुरू हुई़ कहीं मंदिर में तो कहीं पंडाल में प्रतिमा स्थापित कर पूजा की जा रही है़ कई लोगों ने अपने घर में कलश स्थापना कर नवरात्र का पाठ शुरू किया. पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा की गयी़

फुसरो. पेटरवार प्रखंड अंतर्गत पिछरी पंचायत स्थित श्री श्री सार्वजनिक बासंती दुर्गा मंदिर में भी पूजा शुरू हुई. पुरोहित पंडित नरेश पांडेय व मंदिर के पुजारी पवन पाठक ने मुख्य यजमान मुकेश मिश्रा से पूजा करायी. कलश स्थापना कर दुर्गा सप्तशती पाठ भी शुरू की गयी. लोगों ने बताया कि यहां 69 वर्षों से चैती दुर्गा पूजा की जा रही है. दशमी के दिन मेला भी लगता है. आयोजन को लेकर पूजा समिति के अध्यक्ष गणेश मिश्रा, रामभजन लायक, जोगेन मिश्रा, राकेश मिश्रा, नितेश ठाकुर, सौरभ मिश्रा, गुलचंद मिश्रा, लव मिश्रा, कुश मिश्रा, सुधा मिश्रा, धीरज मिश्रा, अंकित, चेता सिंह, शुभम मिश्रा, आशीष मिश्रा, प्रज्ञा, स्मृति, प्राची आदि लगे हैं. इधर, ढोरी स्टाफ क्वार्टर स्थित मां काली दुर्गा मंदिर में स्थापित मां की प्रतिमा की पूजा के लिए रविवार दोपहर तक श्रद्धालु पहुंचते रहे. गोमिया. गोमिया क्षेत्र के कई दुर्गा मंडप में कलश यात्रा के साथ चैती दुर्गा पूजा शुरू हुई. आइइएल गवर्नमेंट कॉलोनी स्थित दुर्गा मंडप, गोमिया बस्ती के गंधुनिया अहरा दुर्गा मंडप व काली मंडप, खुदगड़ा ग्राम के दुर्गा मंडप, हजारी बस्ती दुर्गा मंडप, साड़म दुर्गा मंडप व होसिर दुर्गा मंडप में भव्य पंडाल बनाया जा रहा है और प्रतिमाएं स्थापित की जा रही है. रविवार को विभिन्न पूजा पंडालों से कलश यात्रा निकाली गयी और इसके बाद पूजा शुरू की गयी. गवर्नमेंट कॉलोनी स्थित दुर्गा मंडप से निकली कलश यात्रा में हरि सिंह, उत्तम सिन्हा, सर्वानंद श्रीवास्तव, पंकज पांडेय, राम प्रताप यादव, जीतू पांडेय, सत्येंद्र कुमार सिंह, पिंटू, अरुण सिंह, संतोष यादव, भागीरथ, संजय ठाकुर, सुमित, अनिल श्रीवास्तव, राजेश यादव, गुड्डू वर्णवाल, टीटू, अर्जुन आदि थे.

गांधीनगर. रामनगर स्थित श्री श्री महारानी देवी मंदिर प्रांगण में कलश स्थापना के साथ दुर्गा सप्तशती पाठ शुरू की गयी. पुरोहित विकास पांडेय द्वारा यजमान रामधार सहानी व उनकी धर्मपत्नी राजेश्वरी देवी से अनुष्ठान कराये गये. मौके पर बिंदा प्रसाद, अर्जुन निषाद, जोगेन्दर सहानी, तारकेश्वर मल्लाह, मदन निषाद, जयप्रकाश मल्लाह, केएन सिंह, चेत नारायण सिंह, मनोज प्रसाद, रिंकु कुमार निषाद, जितेन्द्र सहानी, बलराज साहनी, संजय कुमार गुप्ता, शंभू पासवान, जुगल सहानी उपस्थित थे. इधर, कोनार नदी तट पर स्थित बनासो मंदिर जारंगडीह में भी कलश स्थापना के साथ पूजा शुरू हुई. नवरात्र को लेकर मंदिर को सजाया गया है.

बोकारो थर्मल. बोकारो थर्मल स्थित महावीर मंगल सेवा दल के तत्वाधान में स्थानीय महावीर मंदिर प्रांगण में कलश स्थापना के साथ दुर्गा पूजा शुरू की गयी. आचार्य अजीत मिश्रा, महादेव राम, सच्चिदानंद यादव, प्राण गोपाल सेन, ए गणपति ने पूजा कर पाठ शुरू की.

कथारा गायत्री मंदिर में अनुष्ठान शुरू

कथारा. गायत्री ज्ञान मंदिर कथारा में कलश स्थापना व सामूहिक संकल्प के साथ चैत्र नवरात्र का अनुष्ठान शुरू हुआ. बताया गया कि प्रतिदिन सुबह व शाम में भजन, कीर्तन, आरती, हवन आदि के कार्यक्रम होंगे. इस अवसर पर पुष्पा देवी, रीना सिन्हा, प्रज्ञा कुमारी, डॉ दिनेश कुमार, रीता वर्णवाल, सतीश वर्णवाल, पुष्पा वर्णवाल, सतीश वर्णवाल, झरीलाल वर्णवाल, जय प्रकाश विश्वकर्मा, रेखा वर्णवाल, शारदा देवी, कलावती देवी, करमी देवी, पुष्पा देवी, शंभू वर्णवाल, सूर्यदेव चौहान, महावीर गोप, सीपीएन सिंह, सीताराम चौहान, बलिराम चौहान, प्रमिता देवी, प्रकाश वर्णवाल, झारखंडी वर्णवाल सहित कई उपस्थित थे. हनुमान दयाल सिंह ने बताया कि गोमिया प्रखंड के खुदगढा, कस्वागढ़ा, गोमिया बस्ती, करमाटांड़, आइइएल गोमिया, कतवारी, चतरोचट्टी आदि जगहों में भी अनुष्ठान शुरू हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel