29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro News : दो वर्षों में सीसीएल ने 649 विस्थापितों को किया पुनर्वासित

Bokaro News : पिछले दो वर्षों में सीसीएल द्वारा 649 और बीसीसीएल द्वारा 99 विस्थापितों को पुनर्वासित किया गया है.

बेरमो. पिछले दो वर्षों में सीसीएल द्वारा 649 और बीसीसीएल द्वारा 99 विस्थापितों को पुनर्वासित किया गया है. इसके अलावा इसी अवधि के दौरान बीसीसीएल और झरिया पुनर्वास एवं विकास प्राधिकरण (जेआरडीए) द्वारा क्रमशः 274 बीसीसीएल परिवारों और 168 गैर विधिक स्वामित्व धारक (एन-एलटीएच) परिवारों का पुनर्वास किया गया है. यह जानकारी राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश द्वारा उठाये गये तारांकित प्रश्न के जवाब में केंद्रीय कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी ने उन्हें सोमवार को दी है. एक अन्य सवाल के जवाब में बताया कि पिछले तीन वित्तीय वर्ष में झारखंड में सीसीएल द्वारा सीएसआर के तहत तीन सुलभ शौचालय, नागरमल मोदी सेवा सदन अस्पताल निर्माण, रांची में कैथ लैब और संबंधित फर्नीचर तथा चिकित्सा उपकरणों की संस्थापना, चतरा व लातेहर जिला में नवप्रवर्तनशील मासिक धर्म स्वच्छता कार्यक्रम, पलामू में एम्बुलेंस सेवा जैसे कार्य किये गये हैं. बीसीसीएल द्वारा पहला कदम स्पेशल स्कूल, धनबाद के 200 दिव्यांग छात्रों के लिए पौष्टिक भोजन, शैक्षिक जागरूकता और आत्मनिर्भरता के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें