चंद्रपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत तरंगा पंचायत के बेहराटांड़ निवासी राजेश ठाकुर के घर से मंगलवार की रात को 20 हजार रुपये और एक लाख रुपये की जेवरात की चोरी हो गयी. चोर दरवाजा की कुंडी तोड़ कर घुसे थे. श्री ठाकुर ने बताया कि कि घर में ताला लगाकर हमलोग दूसरे कमरे सो रहे थे. पिता भी बगल के घर मे सोये हुए थे. बगल के घर मे सो रहे छोटे भाई ने रात लगभग दो बजे फोन कर बताया कि बगल के घर में कोई है. बाहर निकलना लगे तो सभी घर के बाहर से दरवाजे लगे हुए था. भैया को फोन किया तो उनके भी घर के दरवाजे की कुंडी बाहर से लगी हुई थी. उन्होंने सीढ़ी से छत पर आकर मेरे घर का दरवाजा खोला. तब तक चोर भाग चुके थे. घर से 20 हजार रुपया नकदी के अलावा सोना का मांगटीका, कान बाली, चांदी की चेन व दो जोड़ी मठिया चोर ले गये. बुधवार को मुखिया प्रवीण पांडेय, पंसस प्रमोद महतो पहुंचे और घटना की जानकारी ली. थाना में भी सूचना दी गयी.
चोरी का 120 लीटर डीजल बरामद
दामोदा कोलियरी के हाजिरी घर के समीप से सीआइएसफ ने औचक निरीक्षण के दौरान मंगलवार की रात को चोरी का 120 लीटर डीजल बरामद किया. डीजल गैलनों में भरा हुआ था. मौके पर बोकारो झरिया थाना की पुलिस भी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

