17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीजीएच में बीएसएल कर्मी व आश्रितों को मिले बेहतर चिकित्सा सुविधा

अस्पताल के संयुक्त मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी से मिला बोकारो इस्पात डिप्लोमाधारी कामगार यूनियन का प्रतिनिधिमंडल

बोकारो. बोकारो इस्पात डिप्लोमाधारी कामगार यूनियन का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को बोकारो जनरल अस्पताल (बीचीएच) के संयुक्त मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. वर्षा घाणेकर से मिला. बोकारो स्टील प्लांट में कार्यरत कर्मचारियों व अन्य मरीजों के चिकित्सा सुविधाओं को बेहतर करने के लिए मांग पत्र सौंपा. यूनियन के महामंत्री संदीप कुमार ने कहा कि बीएसएल के कर्मचारियों व उनके आश्रितों के लिए ओपीडी में एक अलग टाइम स्लॉट या फिर अलग लाइन, कर्मचारी व उनके आश्रितों के लिए स्पेशलिस्ट डॉक्टर का अपॉइंटमेंट एक सप्ताह के अंदर मिले ऐसी व्यवस्था की जाए. वार्ड में मरीजों के साथ रहने के लिए उनके अटेंडेंट को कम से कम एक गद्देदार बेंच दिया जाए.

परिजनों को इमरजेंसी में अस्पताल के लिए फ्री एंबुलेंस मिले

श्री संदीप ने कहा कि सभी वार्डों में एयर कंडीशन वॉटर प्यूरीफायर, गर्म पानी की समुचित व्यवस्था की जाए. कर्मचारियों के ड्यूटी में रहने के दौरान उनके परिवारजनों को किसी इमरजेंसी में अस्पताल आने के लिए फ्री एंबुलेंस की व्यवस्था की जाए. कर्मचारियों को मेडिकल ग्राउंड के आधार पर भूतल में आवास आवंटन के लिए जिन बीमारियों का उल्लेख है, उनको रिव्यू करके कुछ अन्य बीमारियां जैसे घुटनों, जोड़ों आदि की समस्या को भी जोड़ा जाए. आइओडब्ल्यू के केस में कर्मचारियों को अस्पताल में भर्ती होने के साथ ही भोजन देने की व्यवस्था की जाए.

अन्य मांगें :

इसके अलावा स्त्री प्रसूति वार्ड सहित सभी वार्डों में मरीजों की निजता और सम्मान को ध्यान में रखते हुए पार्टीशन वाल या पर्दा लगाया जाए. 10 वर्ष से कम आयु के बच्चों के रेफ़रल में माता पिता दोनों को यात्रा भत्ता दिया जाए. वार्ड में लगे पुराने बिस्तरों को बदलकर अपग्रेड किया जाए. गर्भवती महिलाओं व बच्चों को ब्लड सैंपल देने के लिए अलग काउंटर की व्यवस्था की जाए. सामान्य पाली व ए शिफ्ट में कार्यरत कर्मचारियों को ब्लड सैंपल देने के लिए प्लांट के अंदर ही ओएचएस में व्यवस्था की जाए. रेडियोलॉजी विभाग में आधुनिक मशीनें लगाई जाए. डॉक्टर और प्रशिक्षित टेक्निशियन की बहाली की जाए.

प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष रविशंकर, उपाध्यक्ष रितेश कुमार, संजय कुमार नितेश कुमार, अमन बास्की, राजीव उरांव आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें