29 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

BSL की बैठक में बोनस को लेकर नहीं बनी सहमति, प्रबंधन ने कहा 22,000 देंगे, यूनियनों ने किया विरोध

बीएसएल सहित सेल कर्मियों के लिए बोनस को लेकर हुई बैठक में सहमति नहीं बन पायी है. प्रबंधन का कहना है कि 22,000 रुपये देंगे. लेकिन यूनियन 63,000 रुपये बोनस की मांग कर रहे हैं. अब अगली बैठक 24 सितंबर को होगी

बोकारो: बीएसएल सहित सेल कर्मियों को बोनस देने को लेकर सोमवार को नयी दिल्ली में एनजेसीएस की बैठक हुई, लेकिन नतीजा नहीं निकला. कारण है कि सेल प्रबंधन का कहना था कि 22,000 रुपये बोनस देंगे. जबकि यूनियन की मांग है कि 63,000 बोनस लेंगे. लिहाजा, बोनस को लेकर अगली बैठक 24 सितंबर को होगी. सेल प्रबंधन के प्रस्ताव को ठुकराते हुए यूनियन ने बोनस फॉर्मूला बनाने की मांग की.

जानकारी के मुताबिक बैठक शुरू होते ही प्रबंधन ने इस बार भी 21,000 रुपये बोनस देने की बात कही, जिसका यूनियन ने विरोध किया. बहस के बाद प्रबंधन ने एक हजार रुपये बढ़ाकर 22,000 देने का प्रस्ताव देते हुए इससे अधिक देने में असमर्थता जतायी. इसके बाद यूनियन के सदस्य नाराज हो गये. कहा कि प्रबंधन पहले फॉर्मूला बनाये, तब बोनस दे.

प्रॉफिट को देखते हुए कर्मियों को मिले बोनस : 

यूनियन का कहना था कि पिछले वित्तीय वर्ष व वर्तमान वित्तीय वर्ष के प्रॉफिट को देखते हुये कर्मियों को बोनस दिया जाये. यूनियन का कहना है कि सेल को इस बार चार गुना अधिक मुनाफा हुआ है. इसलिए कर्मियों को बोनस का भुगतान भी चार गुना अधिक (84,000 रुपये) होना चाहिए. इसके बाद भी प्रबंधन के 22,000 रुपये बोनस के प्रस्ताव पर यूनियन ने तीन गुना 63,000 रुपये की मांग की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें