Bokaro News : होली के दो दिनों (13 व 15 मार्च) तक बोकारो के 83 सरकारी शराब दुकानों में शराब व बीयर की जमकर बिक्री हुई. दो दिनों में बोकारोवासी लगभग दो करोड़ रुपये की शराब पी गये. साथ ही लगभग 40 लाख की बीयर भी गटक गये. 13 मार्च की शाम को बाजार में रेगुलर ब्रांड खत्म हो गये. 14 मार्च को ड्राइ डे घोषित कर उत्पाद विभाग ने सभी 83 सरकारी शराब दुकानों को बंद रखा था. 15 मार्च को जब दुकानें खुलीं तो लोगों को दुकानदारों के जो भी ब्रांड दिया, उसी से संतोष करना पड़ा. होली के अवसर पर जाम छलकाने का दौर भी जमकर चलता रहा. होलिका दहन के दिन ही शहर की 83 शराब दुकान पर खरीदारों की कतार लगी थी.15 मार्च को जब दुकानें खुलीं तो नियमित ब्रांड गायब थे. होली के मौके पर भी दुकानों में खुलेआम अधिक दर पर शराब की बिक्री हुई. एक छोटी बोतल पर 10, हाफ पर 20 व बड़ी बोतल पर 30 रुपये तक अधिक लिये गये. इसके बावजूद पीनेवालों पर कोई फर्क नहीं पड़ा. अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने के लिए व ओवर चार्जिंग रोकने के लिए उत्पाद विभाग ने टीम बनायी थी. इसके बाद भी दुकानों पर मनमाने दाम लिये गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है