पेटरवार, पेटरवार थाना क्षेत्र के उलगड्डा पंचायत के पन्नाटांड़ गांव स्थित जंगल के एक पेड़ से लटकता एक युवक का शव गुरुवार को पुलिस ने बरामद किया. शव की शिनाख्त बोकारो जिले के चतरोचट्टी थाना क्षेत्र के हड़ाहाडीह निवासी राम कुमार मुर्मू (35 वर्ष) के रूप में की गयी. मृतक के परिजनों के आने के बाद पेटरवार पुलिस ने पेड़ से शव को उतारा और पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल तेनुघाट भेज दिया.
चतरोचट्टी थाना क्षेत्र के हड़ाहाडीह निवासी राम कुमार मुर्मू अपनी सास मूर्ति देवी की मृत्यु के बाद करीब एक महीना पूर्व उलगड्डा पंचायत के पन्नाटांड़ स्थित अपने ससुराल पत्नी शिला देवी के संग आया था. सास का श्राद्ध कार्यक्रम संपन्न होने के बाद अपनी पत्नी के साथ ससुराल में ही रहकर अपने ससुर शिव दास मांझी के साथ ईंट बनाने लगा.पत्नी ने नहीं कराया था मोबाइल रिचार्ज, आवेश में था राम कुमार
मृतक की पत्नी ने पुलिस को बताया कि 22 फरवरी को जब मैं व मेरा भाई पेटरवार बाजार जा रहे थे, तब मेरे पति राम कुमार मुर्मू ने कहा था कि उनके मोबाइल का रिचार्ज खत्म हो गया है. इसलिए पेटरवार जाकर रिचार्ज करा देना. बताया कि उस दिन पेटरवार में पानी व ओला वृष्टि होने के कारण जल्दबाजी में पति का मोबाइल रिचार्ज नहीं करा पायी और घर लौट गयी. इससे पति गुस्सा हो गये. रात में खाना भी नही खाएं. 23 फरवरी को घर से बिना किसी को कुछ बताये चले गये. आसपास तलाश की गयी, पर कुछ पता नहीं चल पाया. बताया कि दो वर्ष पहले भी अपने घर में दो बार आत्महत्या का प्रयास कर चुके थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है