चास, यश वी फॉर यू सामाजिक संस्था की ओर से इस वर्ष भी 10 से 12 जनवरी तक तीन दिवसीय सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान सह ऑन द स्पॉट हेलमेट वितरण कार्यक्रम की शुरुआत शनिवार को चास चेकपोस्ट स्थित भारत माता स्थल से की गयी. पहले दिन चेकपोस्ट, फोरलेन स्थित बांधगोड़ा मोड़ व बारी को- ऑपरेटिव मोड़ के पास शिविर लगाकर नि:शुल्क 68 हेलमेट का वितरण किया गया. बोकारो मोटर यान निरीक्षक कमल, चास थाना प्रभारी सुषमा कुमारी, संस्था के संस्थापक मनोज सिंह, संस्थापक सदस्य मुकेश राय सहित अन्य ने हेलमेट वितरण कर शिविर की शुरुआत की. उपस्थित अधिकारी और संस्था के सदस्यों ने युवक, युवती सहित अन्य लोगों को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन कर सुरक्षित यात्रा करने का आग्रह किया. इस दौरान स्कूली बच्चों को विशेष रूप से जागरूक किया गया.
खुद के खातिर ना सही अपनों के खातिर ही पहने हेलमेट : मनोज सिंह
संस्था के संस्थापक श्री सिंह ने कहा कि खुद के खातिर ना सही अपनों की खातिर ही हेलमेट पहनना जरूरी है. सभी को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करना चाहिए. कहा कि वर्ष 2017 में एक सड़क दुर्घटना में उनके बेटे यश की मौत हो गयी थी. ऐसी दुर्घटना किसी और परिवार के साथ ना हो, इसलिए 2018 से यश वी फॉर यू संस्था बनाकर जागरूकता कार्यक्रम शुरू किया गया. संस्था में विभिन्न क्षेत्रों के लगभग एक से ज्यादा सदस्य काम कर रहे हैं, ये सदस्य, सड़क दुर्घटनाओं में घायलों को अस्पताल पहुंचाने और उनके इलाज में मदद करने के साथ-साथ लोगों को जागरूक करते हैं. यह अभियान लगातार जारी रहेगा. अभिभावक अपने बच्चों को बिना हेलमेट के गाड़ी लेकर घर से बाहर जाने की अनुमति ना दें.
ये रहे मौजूद
मौके पर पूर्व वार्ड पार्षद राजन सिंह, केसर अफरोज, सरोज कुमार, पटेल सेवा संघ के पूर्व अध्यक्ष मनोरंजन कुमार, प्रवीण कुमार, महासचिव मनोज राय, कुणाल सिंह, साहिल, विधान राय, शिवशंकर राय, सुभाष कुमार महतो, पिंकू मिश्रा, नंदन सिंह, संजय शर्मा, राज किशोर सिंह, राज कुमार प्रसाद, अशोक कुमार, सुधीर गुप्ता, सुनील, मनोज कुमार अग्रवाल, रॉबिन दत्ता, शिबू जायसवाल, ज्योति प्रकाश, राजेश कुमार, पीयूष लोहिया, संदीप कुमार सहित संस्था के दर्जनों सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

