चास, रामनवमी के अवसर पर श्याम सखी मंडली अखाड़ा समिति की ओर से सोमवार को भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. नेतृत्व संरक्षिका रितु रानी सिंह ने किया. शोभायात्रा में राम-सीता की झांकियां व महिलाओं द्वारा प्रस्तुत परंपरागत युद्धकला एवं अस्त्र-शस्त्र प्रदर्शन आकर्षण का केंद्र रहा. लोगों ने पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया. ताशा बैंड की धुनों पर थिरकती युवतियों ने पूरे आयोजन में भक्ति एवं परंपरा की अनुपम छटा बिखेरी. यात्रा पूर्णिमा लॉज चास बाइपास से धर्मशाला मोड़ महावीर चौक से पुराना बाजार चेकपोस्ट होते हुए पुनः बाइपास पहुंची. मुख्य अतिथि झरिया विधायक रागिनी सिंह व विशिष्ट अतिथि बोकारो के पूर्व विधायक बिरंची नारायण थे.
मातृशक्ति के आत्मविश्वास व सांस्कृतिक चेतना का सशक्त उदाहरण बनी शोभायात्रा : रितु रानी सिंह
समिति की संरक्षिका श्रीमती सिंह ने कहा कि यह शोभायात्रा मातृशक्ति के साहस, शक्ति और सनातन संस्कृति के गौरव का प्रतीक बना. इसमें सैकड़ों की संख्या में महिलाओं और युवतियों ने भाग लिया. साथ ही यह यात्रा ना केवल धार्मिक आस्था का उत्सव रहा, बल्कि मातृशक्ति के आत्मविश्वास और सांस्कृतिक चेतना का सशक्त उदाहरण भी बनी.
ये हुए शामिल
शोभा यात्रा में रीना सिंह चौहान, रूपा सिंह, ममता सिंह, नीलू सिंह, सुनीता साव, अर्चना गुप्ता, सीमा बाउरी, अंजना बाउरी, प्रेमा , शर्मिला, वर्षा, बिना, सुनीता पूजा, शोभा, निकी, ममता यादव, मधु सिंह, राजदेव सिंह, अरुण राय, विकास अग्रवाल, मुकेश, बबलू सिंह, वीरेंद्र सिंह चौधरी आदि शामिल हुए. महावीर चौक में झामुमो के बोकारो महानगर उपाध्यक्ष संजय केजरीवाल के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने सेवा शिविर लगाया. समिति के सदस्यों का स्वागत भी किया गया. जुलूस में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए चास डीएसपी प्रवीण कुमार सिंह सहित चास थाना के पुलिस पदाधिकारी साथ चल रहे थे .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

